ITI Share news: ₹300 के नीचे टेलीकॉम स्टॉक को मिला 3,022 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

iti share latest news today nse: टेलीकम्युनिकेशन का इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली आईटीआई शेयर कंपनी को वेस्ट बंगाल और हिमाचल से 3022 करोड़ के नए आर्डर प्राप्त हो गए हैं, इस स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 8% की गिरावट भी दर्ज हुई है,ऑर्डर मिलने से इस स्टॉक में हलचल नजर आ सकती है।

ITI Limited कंपनी के बारे में

आईटीआई लिमिटेड को 1948 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में काम करती है,लेकिन वर्तमान में कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट पर काम करती है तो उसमें कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर, स्मार्ट कार्ड,बैंकिंग कार्ड,इलेक्ट्रॉनिक पुश बटन, सोलर पावर मॉडल, रेडियो मॉडल,बैंक ऑटोमेशन प्रोडक्ट,ऑप्टिकल फाइबर केबल्स,मिनी पर्सनल कंप्यूटर्स शामिल है।

3,022 करोड़ आर्डर की जानकारी

iti share कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को 3,022 करोड़ का आर्डर भारत नेट फेस 3 प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल और अंडमान निकोबार आइलैंड से यह आर्डर प्राप्त है।

इससे पहले 300 करोड़ का आर्डर

कंपनी को इससे पहले 300 करोड़ का आर्डर बिहार से बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए 80,000 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम का 300 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की सलाह की जानकारी,पिछले 1 महीने गिरावट 2%

डिफेंस स्टॉक को 317 से 340 रुपए के 6 महीने के एचडीएफसी सिक्योरिटी के टारगेट

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group