कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनी J Kumar Infra को वर्तमान में महाराष्ट्र मुंबई से 1847.72 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है इस कंपनी में शेयर मार्केट के दिग्गज राजीव खन्ना,मुकुल अग्रवाल और सुनील सिंघानिया का भी इस स्टॉक में बड़ा निवेश है।
J Kumar Infraprojects Ltd कंपनी के बारे में
J Kumar Infraprojects Ltd कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई है यह कंपनी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में काम करने वाली कंपनी कंपनी को अधिकतर जो प्रोजेक्ट है वह गवर्नमेंट की तरफ से ही मिलते हैं कंपनी वर्तमान में फ्लाईओवर, रोड, ब्रिज, कमर्शियल, बिल्डिंग, रेलवे बिल्डिंग और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साथ एयरपोर्ट के कॉन्ट्रैक्ट भी लेती है।
1847.72 करोड़ का आर्डर की जानकारी
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार J Kumar Infra कंपनी को 1847.72 करोड़ का आर्डर महाराष्ट्र मुंबई के ठाणे विभाग से MMRDA की तरफ से यह आर्डर प्राप्त हुआ है ऑर्डर की विस्तार से जानकारी लेते हैं तो कंपनी को आनंद नगर से साकेत ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई वे का कामकाज शामिल है।
तीन दिग्गज निवेशक की निवेश की जानकारी
कंपनी में भारतीय शेयर मार्केट के तीन सबसे बड़े निवेशक जिसमें राजीव खन्ना के वर्तमान में 62.66 करोड़ की होल्डिंग वैल्यू है जिसकी है जो हिस्सेदारी है वह 1.08% की है,मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी 2.64% की है जिसकी होल्डिंग वैल्यू 154 करोड़ की है और सुनील सिंघानिया इनकी भी होल्डिंग वैल्यू 153.38 करोड़ की है जिसमें कंपनी की हिस्सेदारी 2.63% की है।
पिछले 1 साल में 81% के रिटर्न
J Kumar Infra कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 46.65% है तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,826.24 करोड़ का है, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 81 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 575.99 करोड़ का कर्ज भी है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।