पेपर का मैन्युफैक्चर करने वाली और पेपर प्रोडक्ट का बिजनेस करने वाली JK Paper Ltd कंपनी ने अपने जून 2024 के पहले तिमाही में घाटा पेश किया है और साथ में कंपनी ने निवेशकों को हर स्टॉक पर 5 रुपए डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी गई है इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवषेक को 30% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
जून 2024 का पहिले तिमाही का प्रदर्शन
JK Paper शुरू में हम जून 2024 का रिजल्ट्स देखते हैं तो वहां पर कंपनी ने 1479.40 करोड़ के नेट सेल्स पर 109.06 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,इस बार कंपनी के मुनाफे में कमी आई है तो अब हम सामान वर्ष के तिमाही का प्रदर्शन देखते हैं।
साल 2023 जून का प्रदर्शन
समान वर्ष में साल जून 2023 में 1394.96 करोड़ पर कंपनी ने 230.87 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था जो इस बार अब 109.06 करोड़ का हुआ है मतलब 100 करोड़ के ऊपर का घाटा कंपनी ने इस बार पेश किया है।
हर स्टॉक पर 5 रुपये का डिविडेंड
कंपनी साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था और अब JK Paper कंपनी ने जो ₹5 का डिविडेंड की घोषणा की है यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है, पहले डिविडेंड कंपनी ने फरवरी 2024 में 3.50 रुपए का इंटरिम तौर पर डिविडेंड दिया था और अब जो ₹5 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया है उसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2024 की है तो एक्स डेट 20 अगस्त 2024 की रखी गई है।
READ MORE…सरकारी नवरत्न कंपनी को मिला श्रीनगर से 15,000 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी की बारे में
जेके पेपर लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1962 में हुई है और यह कंपनी भारत की पेपर निर्माण क्षेत्र की एक ब्रांड के तौर पर काम करने वाली कंपनी है कंपनी वर्तमान में ISO 9001 से प्रमाणित है, कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो कंपनी ऑफिस पेपर, पैकिंग, बोर्ड्स, प्रिटिंग एंड राइटिंग पेपर्स और स्पेशलिस्ट पेपर बनाने का भी कंपनी काम करती है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित यूएसए साउथ ईस्ट एशिया तक करने में कंपनी कामयाब हुई है।
READ MORE…अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी को मिला 1042 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।