Kalpataru Projects को मिला 1241 करोड़ का ऑर्डर,इससे पहले 2,774 करोड़ का ऑर्डर

Kalpataru Projects nse: इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ब्रांड कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स कंपनी को वर्तमान में 1241 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,इससे पहले सितंबर महीने में ही 2,774 करोड़ का कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ था, तो इस न्यूज़ में हम ऑर्डर की जानकारी के सहित साल 2024 से अब तक के कंपनी के बारे में अपडेट आई है उसकी भी जानकारी शॉर्ट में लेने वाले हैं।

Kalpataru Projects International Ltd

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1969 में कल्पतरु ग्रुप के द्वारा हुई है, यह कंपनी इंजीनियरिंग क्षेत्र की एक लीडिंग कंपनी है कंपनी के बिजनेस की बात करें तो वह कंपनी पावर ट्रांसमिशन,डिस्ट्रीब्यूशन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर EPC और एसेट क्रिएशन पर भी काम करती है।

ऑर्डर की जानकारी

12 सितंबर 2024 को Kalpataru Projects कंपनी को 2,774 करोड़ का आर्डर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत बिल्ड प्रोजेक्ट का रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ था और अब कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 1241 करोड़ का ऑर्डर फिर से प्राप्त हुआ है।

प्रमोटर के हिस्सेदारी में कमी की है

साल 2024 की बात करें तो Kalpataru Projects कंपनी ने जून महीने में ₹8 का फाइनल के तौर पर निवेशकों को डिविडेंड दिया है तो साथ में कंपनी की जून 2023 में प्रमोटर हिस्सेदारी 41.08% की थी,जो अब जून 2024 के अनुसार 35.24% की हुई है मतलब कंपनी ने अपने प्रमोटर के हिस्सेदारी में कमी की है।

यह भी पढ़े….

ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट

Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल

4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर

आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group