एनएसई:केईसी इंटरनेशनल-भारत में केबल की मैन्युफैक्चर करने वाली लीडिंग कंपनी KEC International (केईसी इंटरनेशनल) जिसके और भी बिजनेस सेगमेंट है, लेकिन इस केबल सेगमेंट बिजनेस से अमेरिका से कंपनी को वर्तमान में 1,079 करोड रुपए का केबल सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिस कारण निवेशकों के लिए एक सकारात्मक न्यूज़ है।
KEC International Ltd कंपनी की जानकारी
kec international कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है तो यह कंपनी के अलग-अलग बिजनेस है उसमें से कंपनी केबल मैन्युफैक्चरर के साथ कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ रेलवे,सोलर, सिविल बिजनेस के साथ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम करती है।
अमेरिका से केबल सप्लाई करने का 1,079 करोड़
कंपनी ने जारी की हुई जानकारी के अनुसार KEC International कंपनी को 1,079 करोड़ का बड़ा ऑर्डर अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और केबल डिवीजन के तहत यह कंपनी को जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर मिडल ईस्ट अमेरिका के क्षेत्र से यह आर्डर प्राप्त हुआ है और 765 kv/400Kv ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट का यह आर्डर है।
नेट प्रॉफिट में 752.79% की ग्रोथ
जून 2024 के तिमाही में नेट प्रॉफिट में 752.79% की ग्रोथ हासिल की है क्योंकि कंपनी ने जून 2024 के पहले तिमाही में जो नेट प्रॉफिट हासिल किया है वह 32.15 करोड़ का है, अगर सालाना वर्ष पर अगर हम जून 2023 में देखें, तो यही नेट प्रॉफिट कंपनी का 3.77 करोड़ का था, जो कंपनी ने वर्तमान में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
प्रमोटर्स के होल्डिंग 51.88%
किसी भी कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50% से अधिक होती है वह कंपनी अच्छी मानी जाती है, इस भी कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 51.88% की दर्ज है, जो काफी अच्छी है, कंपनी का जो कर्ज है वह विचार करने वाला है क्योंकि कंपनी के ऊपर 3,283.36 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी का मार्केट कैप भी बड़ा है, वह 21,615.99 करोड़ का है, कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 968.20 रुपए का, 52 लो लेवल 551 रुपए का है और इस 1 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 30% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
ये भी पढ़े…
Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030
Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।