एनएसई:केएसई-आइसक्रीम बनाने वाली कंज्यूमर फूड सेक्टर की kse कंपनी ने अपने निवेशकों को इस बार ₹30 का डिविडेंड देने की घोषणा की है,साल 2023 के पूरे साल में इसे स्टॉक में निवेशकों को ₹20 का डिविडेंड दिया था लेकिन इस बार कंपनी ने डिविडेंड में बढ़त की है।
कंपनी के बारे में,
kse मतलब kerala Solvent extractions limited कंपनी की शुरुआत 1963 में हुई है यह कंपनी कंज्यूमर फूड सेक्टर में कंपनी के वर्तमान मुख्य रूप से तीन प्रोडक्ट शामिल है उसमें पहले प्रोडक्ट Ks Vesta ice cream,ks milk और ks cattle feed है,कंपनी की शुरुआत में कैटल फीड से ही इस कंपनी के शुरुआत केरल में हुई थी।
डिविडेंड के बारे में विस्तार से जानकारी
जो लोग स्टॉक में लंबे समय से जुड़े हैं या अभी-अभी निवेश किया है उनके लिए यह खबर आवश्यक है कि kse कंपनी ने जो डिविडेंड दिया है उसकी एक्स डेट 27 अगस्त 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 28 अगस्त 2024 की है मिलने वाला डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में है और इसकी राशि 30 रुपए की रखी गई है।
साल 2023 में 20 रुपये का डिविडेंड
kse कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 2,990 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 1510.70 रुपए का है, कंपनी का डिविडेंड 1.01% का दर्ज है तो साल 2023 में भी इस स्टॉक ने निवेशक हर स्टॉक पर ₹20 का डिविडेंड दिया था।
Suzlon Energy में मर्जर को लेकर आई नया अपडेट,निवेशकों के लिए जरूरी खबर
Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030
Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।