प्लास्टिक प्रोडक्ट का बिजनेस करने वाली Kshitij Polyline Ltd कंपनी के फ्यूचर को लेकर kshitij polyline share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं यह एक पेनी स्टॉक है तो कंपनी का कामकाज, वित्तीय स्थिति, रिटर्न की जानकारी से हम भविष्य के टारगेट क्या हो सकते है इसकी जानकारी लेंगे।
कंपनी के बारे में,
महाराष्ट्र मुंबई में 26 मार्च 2008 को स्थापित Kshitij Polyline Ltd जो मुंबई से ही रजिस्टर्ड कंपनी है यह कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो उसमें नवनीत पब्लिकेशन और अनुपम स्टेशनरी जैसे नाम शामिल है तो कंपनी के कामकाज के बात करें तो यह कंपनी लैमिनेटेड सीट्स,पी पी सीट, ऑफिस स्टेशनरी एलायमेंट प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।
kshitij polyline share price target 2024
- पहिला टारगेट- 10 रुपये
- दूसरा टारगेट- 12 रुपये
कंपनी का वर्तमान का मार्केट कैप 66.31 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 21.25 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी का मार्केट कैप बहुत ही कम है, भविष्य में कंपनी को अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए अच्छी मार्केटिंग की योजना बनानी होगी, जिसके तहत साल 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 10 रुपए और दूसरा टारगेट 12 रुपए तक जा सकता है।
kshitij polyline share price target 2025
- पहिला टारगेट- 15 रुपये
- दूसरा टारगेट- 18 रुपये
जून 2023 में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 41.81% की थी, जो अब जून 2024 के समय बिल्कुल ही 0% की हुई है, यही कारण है कि इस स्टॉक में तेज गिरावट दर्ज हुई है, एक समय पर यह स्टॉक ₹60 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन भविष्य में कंपनी को ग्रोथ करने के लिए प्रमोटर्स की होल्डिंग को बढ़ाना आवश्यक है इसके तहत कंपनी काम करती है तो साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 15 रुपए और दूसरा टारगेट 18 रुपए तक जा सकता है।
kshitij polyline share price target 2026
- पहिला टारगेट- 25 रुपये
- दूसरा टारगेट- 30 रुपये
कंपनी के पिछले तीन साल के रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ में कमी आई है क्योंकि कंपनी के पिछले तीन साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह -5% का तो रेवेन्यू ग्रोथ 2% का ही दर्ज है, लेकिन भविष्य में कंपनी को इसमें इंप्रूवमेंट करते हुए ग्रोथ हासिल करती है तो साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको ₹25 और दूसरा टारगेट ₹30 तक जा सकता है।
kshitij polyline share price target 2030
- पहिला टारगेट- 120 रुपये
- दूसरा टारगेट- 150 रुपये
कंपनी को अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए मार्केटिंग नेटवर्क का अधिक विस्तार करना आवश्यक है क्योंकि कंपनी के क्लाइंट में नवनीत पब्लिकेशन,अनुपम स्टेशनरी जैसे और अधिक क्लाइंट शामिल होना आवश्यक है जिसके तहत भविष्य में कंपनी का विस्तार होकर ग्रोथ होने की अधिक संभावना है क्योंकि भारत में हर एक क्षेत्र में प्लास्टिक प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है, तो इसके तहत कंपनी के भविष्य में ग्रोथ संभव है, साल 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 120 रुपए, दूसरा टारगेट 150 रुपए तक जा सकता है।
kshitij polyline share की मजबूती
कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह उनके भविष्य में अधिक मांग है और सालाना तौर पर कंपनी के नेट सेल्स में इतनी अच्छी खासी ग्रोथ हासिल नहीं हुई है लेकिन कंपनी एक ही एवरेज पर लगातार पिछले 5 साल से ट्रेड कर रही है,पिछले 5 साल से 30 करोड़ से 39 करोड़ ही कमा रही है।
kshitij polyline share की कमजोरी
वर्तमान में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है, तो कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ -5% का दर्ज है तो कंपनी के ऊपर 21.25 करोड़ का कर्ज भी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
READ MORE..
Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030
PFC Share Price Target 2024,2025,2026,2030Bel Share Price Target 2024,2025,2026 और 2030