La Opala dividend: ग्लास के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने जारी किया 1 साथ 2 डिविडेंड

लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में ग्लास वेयर सेगमेंट पर काम करने वाली La Opala कंपनी ने निवेशकों को 1 साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा की है,असल में कंपनी ने फाइनल और स्पेशल तौर पर ऐसे 2 डिविडेंड देने की घोषणा की है,दोनों की प्राइस ₹5 प्रति शेयर रखी गई है मतलब कुल मिलाकर निवेशकों को हर स्टॉक पर ₹10 का डिविडेंड देने की कंपनी ने घोषणा कर दी गई है।

La Opala RG Ltd कंपनी की जानकारी

la Opala RG limited यह कंपनी कोलकाता वेस्ट बंगाल से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी के पास 70 साल का अनुभव है कंपनी 1988 में स्थापित हुई है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में ग्लास वेयर सेगमेंट पर कंपनी डिनर सेट्स, प्लेट्स,bowls, coffee mugs शामिल है,अपने प्रोडक्ट भारत सहित एक्सपोर्ट स्तर पर यूएसए,यूके, फ्रांस,स्पेन, इटली जैसे देशों में बेचने का भी काम करती है,कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट मधुपुर बिहार में स्थित है।

तिमाही का प्रदर्शन

La Opala कंपनी का 3 महीने में कितने नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट होते हैं तो उसकी जानकारी में अगर हम वर्तमान में जून 2024 में देखते हैं तो कंपनी ने 72.85 करोड़ के नेट सेल्स पर 23.66 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है यही नेट प्रॉफिट पिछले साल जून 2023 में 28.72 करोड़ का था।

फाइनल और स्पेशल तौर पर डिविडेंड देने की घोषणा

साल 2023 के पूरे वित्त वर्षों में ₹3 का फाइनल के स्वरूप में सितंबर 2023 में डिविडेंड प्रदान किया था लेकिन अब इस बार La Opala कंपनी ने फाइनल और स्पेशल तौर पर डिविडेंड देने की घोषणा की है जिसकी कुल मिलाकर राशि ₹10 प्रति शेयर की हो रही है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट है, वह 24 सितंबर 2024 की रखी गई है तो एक्स डेट 23 सितंबर 2024 की है।

पिछले 6 महीने में 24 परसेंट के रिटर्न

कंपनी ने पिछले 6 महीने में 24 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी कही जाएगी,क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप 4,231.88 करोड़ का है,कंपनी के उपर केवल 8.74 करोड़ का ही कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स में हिस्सेदारी 65.64% का है।

यह भी पढ़े….

वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस

Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न

100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group