Manaksia Coated Share कंपनी यह कंपनी स्टील प्रोडक्ट के साथ कंपनी के कई सारे और बिजनेस भी है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के यूरोप क्लाइंट की तरफ से 200 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और शेयर मार्केट में यह स्टॉक ₹70 के नीचे ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों को 100% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी का बिजनेस की जानकारी
Manaksia Coated Metals & Industries Ltd कंपनी को 1984 में स्थापित किया गया है यह मॉस्किटो कॉइल की मैन्युफैक्चर करने वाली एक बिगेस्ट मल्टीनेशनल कंपनी है, जो 15 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत है, कंपनी के भारत में कुल 17 मैन्युफैक्चरर प्लांट है तो साथ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरिया,गाना जैसे देशों में भी कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट है।
Manaksia Coated Share कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी अलग-अलग क्षेत्र पर काम करती है तो उसमें पहला कलर कोटेड मेटल शीट्स एंड स्टील coil बनाने का काम करती है साथ में Mosquito coils,अल्टरनेट ब्लू पाउडर बनाने के साथ एग्रो प्रोडक्ट पर भी यह कंपनी काम करती है।
यूरोपियन क्लाइंट की तरफ से 200 करोड़ के आर्डर
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के लिए यह खबर खास है,क्योंकि Manaksia Coated Share कंपनी को यूरोपियन क्लाइंट की तरफ से 200 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर में 20,000 मेट्रिक टन स्टील कॉइल और अल्युमिनियम zinc कोटेड स्टील कॉइल का समावेश किया गया है और आने वाले 12 महीने में यह आर्डर कंपनी को पूरा भी करना है।
प्रमोटर की होल्डिंग में हिस्सेदारी 69.19%
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 73.25 रुपए का 52 लो लेवल 23.10 रुपए का दर्ज है, कंपनी का मार्केट कैप 514.68 करोड़ का, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 178.09 करोड़ का कर्ज भी है, यही कारण है कि यह स्टॉक अधिक नहीं बढ़ रहा प्रमोटर की होल्डिंग में हिस्सेदारी 69.19% की ही दर्ज है तो जो पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी का 21.73% का है जो ठीक-ठाक माना जाएगा।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।