Mercury Ev Tech share: 120 रुपए के नीचे इलेक्ट्रिक कंपनी को मिला गुजरात से ई-रिक्शा के लिए मंजूरी,स्टॉक में रॉकेट तेजी दर्ज

ऑटोमोबाइल सेक्टर की पैसेंजर कार में इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने वाली Mercury Ev tech share कंपनी को गुजरात से अपनी ई रिक्शा के लिए वितरण करने के लिए मंजूरी मिल गई है और साथ में सरकार के तरफ से कंपनी को सब्सिडी भी दी गई है, जिस कारण इस स्टॉक में कुछ दिनों से काफी अच्छी हलचल नजर आती हुए अपर सर्किट लगकर रॉकेट तेजी दर्ज हो रही है।

Mercury Ev-Tech Ltd कंपनी की जानकारी

Mercury Metals Private Limited नाम से इस कंपनी की शुरुआत गुजरात में 4 जुलाई 1986 में हुई है वर्तमान में यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस,इलेक्ट्रिक विंटेज कार और इलेक्ट्रिक गोल्फ कार, मैन्युफैक्चर करने का काम करती है और साथ में यह कंपनी इंडस्ट्रीज, गोल्फ कोर्सेज, क्लब, रिजॉर्ट, हॉस्पिटल के लिए कस्टमाइज इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण का भी यह कंपनी काम करती है।

गुजरात से ई-रिक्शा के लिए मंजूरी

Mercury Ev tech share कंपनी ने जानकारी दी है कि गुजरात से गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी की तहत साल 2024 और 25 के वित्त वर्ष के लिए अधिनियम आयरन बैटरी से चलने वाली ई रिक्शा के वितरण के लिए मंजूरी मिल गई है और साथ में कंपनी ने L5 और L3 जो ई रिक्शा के मॉडल है उसके लिए प्रति वाहन के लिए 48000 रुपए की सब्सिडी भी देने की सरकार अनुमति दी गई है।

कंपनी की आर्थिक कामकाज

कंपनी का फाइनेंशियल डाटा देखें तो बार 2022 में कंपनी के सालाना तौर पर नेट सेल्स केवल 1.18 करोड़ के थे जो अब मार्च 2023 और 24 के वित्त वर्ष में बढ़कर 13.42 करोड़ के हो गए हैं, आगे जाकर भविष्य में Mercury Ev tech share कंपनी अपने ev मॉडल को अच्छी तरह से मार्केटिंग और सेल करने में कामयाब होती है, तो यह स्टॉक काफी अच्छा ग्रोथ करता हुआ नजर आ सकता है।

मार्केट कैप 2011.07 करोड़

कंपनी का कुल मार्केट कैप 2011.07 करोड़ का है तो Mercury Ev tech share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 143.80 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 44.02 रुपए का है, कंपनी के ऊपर 22.29 का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.1% की दर्ज है तो पिछले 6 महीने यह स्टॉक 30% भाग गया है।

यह भी पढ़े….

Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी

Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ

छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट

वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस

100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group