MIC Electronics:₹100 के नीचे स्टॉक को महाकुंभ 2025 के लिए मिला 2,54,73,441 का ऑर्डर

NSE:MIC Electronics-इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली MIC Electronics कंपनी को 2,54,73,441 रुपए का आर्डर जो महाकुंभ 2025 के लिए मिला है इस आर्डर के कारण स्टॉक में थोड़ी बहुत हलचल नजर आ सकती है पहले इसे स्टॉक ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न भी दिए हैं इस आर्डर के कारण स्टॉक में थोड़ी बहुत तेजी दर्ज हो सकती है।

महाकुंभ 2025 के लिए मिला ऑर्डर

भारत में हर 12 साल के बाद महाकुंभ आयोजित किया जाता है इस बार महाकुंभ लखनऊ के प्रयागराज के क्षेत्र में महाकुंभ के योजना की गई है, यह महाकुंभ 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है इस दौरान कंपनी को इसके लिए 2,54,73,441 रुपए आर्डर प्राप्त हुआ है, कंपनी को जो आर्डर मिला है असल में यह आर्डर कंपनी को पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम बनाने के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी की जानकारी

MIC Electronics Ltd कंपनी को 1988 में स्थापित किया गया है यह कंपनी एलइडी वीडियो डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर डेवलपमेंट तो डिजाइन करने में ग्लोबल स्तर पर एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत कंपनी के कंपनी के अगर हम कामकाज और प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी एलइडी डिस्पले प्रोडक्ट, एलइडी लाइटिंग प्रोडक्ट और आईसीटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में एयर इंडिया, बीएसएनल, बेल, एमटीएनएल, इंडियन रेलवे, आईडीबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मारुति उद्योग समूह जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है।

पिछले 1 साल में 168% रिटर्न

निवेशकों के लिए ध्यान आकर्षित करने वाली बात यह है कि MIC Electronics कंपनी का मार्केट कैप 1966.65 करोड़ का है,और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.51% की है तो कंपनी के ऊपर केवल 11.65 करोड़ का ही कर्ज है, इस स्टॉक में निवेशक को पिछले 1 साल में 168 परसेंट के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

ये भी पढ़े

Suzlon Energy में मर्जर को लेकर आई नया अपडेट,निवेशकों के लिए जरूरी खबर

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group