भारत में फैब्रिक का निर्माण करने वाले टेक्सटाइल सेक्टर की Nandan Denim limited कंपनी के शेयर मार्केट में फ्यूचर को लेकर Nandan Denim Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसके बारे में विश्लेषण करेंगे निवेशकों को यह जानकारी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
1994 में स्थापित nandan exim नाम से इस कंपनी की शुरुआत हुई है, यह कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, तो साथ में कंपनी ने अपने जो प्रोडक्ट है,उनका विस्तार भारत सहित साउथ, ईस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका तक करने में कामयाब हुई है यह कंपनी 100% कॉटन पिस,फैब्रिक,bull denim,broken twills, का प्रोडक्शन करती है।
Nandan Denim Share Price Target 2024
- First Target: 60 रुपये
- Second Target: 75 रुपये
टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी या अधिकतर ब्रांड के ऊपर काम करती है और जो ग्राहक है वह अधिकतर ब्रांड लेकर ही अधिकतर भारत में कपड़े लेना पसंद करती है जिस कारण इस कंपनी का भी ब्रांड के तौर पर काफी अच्छा नाम है, कंपनी को एक योजना के तहत काम करना होगा,साल 2024 में इसका जो पहला टारगेट है वह ₹60 और दूसरा टारगेट ₹75 तक जा सकता है।
Nandan Denim Share Price Target 2025
- First Target: 90 रुपये
- Second Target: 120 रुपये
निवेशकों को सोचने वाली बात यह है कि कंपनी के ऊपर 464.87 करोड़ का वर्तमान में कर्ज है, जो काफी अधिक है क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप 699.83 करोड़ का है, तो कंपनी को आने वाले समय में अपने कर्ज को कम करना होगा, जिसके तहत निवेशकों अधिक पसंद आ सकती है, साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 90 रुपए, दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।
Nandan Denim Share Price Target 2026
- First Target: 220 रुपये
- Second Target: 250 रुपये
3 साल पहले सालाना तौर पर कंपनी का जो नेट प्रॉफिट था वह 18 करोड़ के आसपास घाटा था,लेकिन उसके बाद कंपनी ने अच्छी खासी वापसी करते हुए कंपनी अब नेट प्रॉफिट में ग्रोथ हासिल की है, जिस कारण भविष्य में भी कंपनी है ऐसे ही प्रदर्शन करती है तो साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 220 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए तक जा सकता है।
READ MORE..Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030
Nandan Denim Share Price Target 2030
- First Target: 400 रुपये
- Second Target: 440 रुपये
वर्तमान में कंपनी को जो अपने जो प्रोडक्ट है उनकी क्वालिटी में अधिक सुधार और अच्छी मार्केटिंग की योजना के तहत काम करना होगा शेयर मार्केट में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.47% की दर्ज है जो काफी अच्छी मानी जाएगी साल 2030 तक कंपनी का एक योजना तहत काम करने की जरूरत है,तब उसमें पहला टारगेट 400 रुपए और दूसरा टारगेट 440 रुपए तक जा सकता है।
Nandan Denim Share की मजबूती
कंपनी की तरफ से कुछ मजबूत बातें भी है तो उसमें से कंपनी ने पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 50% का दर्ज है,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.47% की दर्ज है,तो पिछले 1 साल में 150% के रिटर्न भी स्टॉक करने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, टेक्सटाइल क्षेत्र में इस कंपनी एक ब्रांड के तौर पर भी उबर कर आई है।
Nandan Denim Share की कमजोरी
कंपनी की कमजोरी बातों की बात करें तो कंपनी टेक्सटाइल क्षेत्र में अधिक प्रतिस्पर्धी कंपनियों का सामना करना पड़ सकता है और कंपनी के वित्तीय स्थिति में कंपनी के ऊपर 464.87 करोड़ का कर्ज भी है,जून 2023 में कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग 64.87% की थी जो अब कम होकर 58.47% की हुई है।
READ MORE..Bel Share Price Target 2024,2025,2026 और 2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।