एनएसई:एनबीसीसी-भारत सरकार के नवरत्न में शामिल NBCC Share जो रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करता है इस स्टॉक ने निवेशकों को पहले डिविडेंड, बोनस और अब कंपनी को असम राज्य से 180 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है जिस कारण इस स्टॉक में अब अच्छी खासी तेजी दर्ज हो सकती है।
डिविडेंड का किया एलान (nbcc share dividend 2024)
NBCC Share कंपनी पिछले 4 साल से सितंबर महीने में ही निवेशकों को डिविडेंड देती आई है इस बार भी कंपनी ने 0.63 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया है और इसकी एक्स डेट 6 सितंबर 2024 की रखी गई है, पिछले साल 2023 में सितंबर महीने में ही 0.54 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
बोनस का भी किया एलान(nbcc share bonus news)
कंपनी ने 7 फरवरी 2017 को 2 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर दिया था,लेकिन अब NBCC Share कंपनी ने वर्तमान में भी 2 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 7 अक्टूबर 2024 की रखी गई है।
असम राज्य से 180 करोड़ का आर्डर
कंपनी की वित्तीय स्थिति पहले से ही काफी मजबूत है, क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 2,056.92 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है और कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को असम राज्य से ऑयल इंडिया कंपनी की तरफ से 180 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर असल में रेजिडेंट बिल्डिंग और ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण का यह आर्डर है और यह क्षेत्र गुवाहाटी असम में हेड क्वार्टर में इसका निर्माण होना है।
वर्तमान में कंपनी कर्ज़मुक्त
कंपनी का कुल मार्केट कैप 33,795 करोड़ का है और NBCC Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 209.75 रुपए का तो 52 लो लेवल 52.85 का है, इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 232 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में भी कंपनी ने 50% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए और पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी का 42.51% का दर्ज है।
ये भी पढ़े…कर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड
NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030
400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।