NBCC Share nse: रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन पर काम करने वाली भारत सरकार की कंपनी एनबीसीसी शेयर कंपनी को वर्तमान में 448.74 करोड़ के तीन अलग कस्टमर से आर्डर प्राप्त हुए हैं जिसमें गेल कंपनी से भी आर्डर मिला है वर्तमान में यह स्टॉक ₹100 के नीचे ट्रेड कर रहा है और कंपनी की वित्तीय स्थिति इसलिए बेहतर है क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
448.74 करोड़ ऑर्डर जानकारी
NBCC Share कंपनी नहीं दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को 448.74 करोड़ के जो आर्डर मिले हैं इसमें तीन आर्डर शामिल है इसमें पहले आर्डर गेल कंपनी से 50 करोड़ का आर्डर न्यू दिल्ली में ऑफिस स्पेस के लिए आर्डर मिला है।
दूसरा आर्डर 136 करोड़ का न्यू इंडिया इंश्योरेंस की तरफ से अंधेरी में मलाड लिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का यह आर्डर मिला है तीसरा आर्डर कंपनी को उत्तराखंड कानपुर से 262.74 करोड़ का आर्डर मिला है यह आर्डर प्रतीक्षा कर भवन रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स का यह आर्डर है।
पिछले 1 साल में 108% के रिटर्न
साल 2024 के लिए अपडेट की बात करें तो इस कंपनी ने अपना 52 वीक हाई लेवल 139.83 रुपए का बनाया है और साथ में सितंबर 2024 के महीने में कंपनी ने 0.63 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड भी दे चुकी है और पिछले 1 साल में 108% के रिटर्न भी दिए है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है,NBCC Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 25,536.60 करोड़ का है और कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 61.75% की दर्ज है,तो वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 2231.36 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है, डिविडेंड यील्ड भी 0.67% का है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !
टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।