सिविल कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली NCC Share कंपनी को वर्तमान में तीन अलग-अलग क्षेत्र से 2327 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं और साथ में इस कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश है इस आर्डर के कारण इस स्टॉक में निवेशक की खास नजर रहने वाली है।
NCC Ltd कंपनी की जानकारी
एनसीसी लिमिटेड कंपनी को 1978 में स्थापित किया गया है और यह कंपनी 1992 में शेयर मार्केट में लिस्ट भी हुई है सिविल कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में यह कंपनी बिल्डिंग, हाउसिंग, रोड,रेलवे, खनन,वाटर,एनवायरमेंट पावर,इलेक्ट्रिकल, ऑयल ऐंड गैस एजेंसी क्षेत्र के लिए अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।
3 अलग-अलग क्षेत्र से मिले 2327 करोड़ के ऑर्डर
NCC Share कंपनी में दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को वर्तमान में 2327 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह तीन अलग-अलग सेक्टर से प्राप्त हुआ है क्योंकि 1470 करोड़ का जो आर्डर है वह ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से 520 करोड़ का आर्डर, इलेक्ट्रिकल डिविजन से और 390 करोड़ का आर्डर, बिल्डिंग डिविजन के तहत कंपनी को प्राप्त हुआ है।
रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश
रेखा राकेश झुनझुनवाला जो भारतीय शेयर मार्केट के सबसे सफल निवशेक है उनकी इस NCC Share कंपनी में 12.48% की हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू वर्तमान में 2408.36 करोड़ की है।
पिछले 1 साल में 92% के रिटर्न
कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,303.14 करोड़ का है, तो NCC Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 364.50 रुपए का,तो 52 वीक लो 136.55 रुपए का दर्ज है, इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 92% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 22% की है, तो कंपनी के ऊपर 1005.03 करोड़ का कर्ज भी है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।