NCC share latest news: एनसीसी लिमिटेड जो सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है,इस कंपनी को वर्तमान में 3389.5 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी का दूसरे तिमाही में 132% का इस कंपनी ने मुनाफा किया है और इस कंपनी में भारत के सफल निवेशक में शामिल रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी एक बड़ा निवेश है।
NCC Ltd
एनसीसी लिमिटेड कंपनी को 1978 में स्थापित किया गया है यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में कहीं क्षेत्र में कंपनी काम करती है तो उसमें मुख्य रूप से कंपनी बिल्डिंग, वॉटर,रोड, पावर,इलेक्ट्रिकल,रेलवे के साथ मेटल और मीनिंग क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती है।
रेखा राकेश झुनझुनवाला का बड़ा निवेश
एनसीसी लिमिटेड कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है वर्तमान में उनकी जो कंपनी में हिस्सेदारी है वह 12.48% की है जिसकी वर्तमान में होल्डिंग वैल्यू 2433.03 करोड़ की हुई है।
कंपनी को 3389.5 करोड़ का आर्डर
वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 364.50 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 70 रुपए का दर्ज है, NCC share कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को 3389.5 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट अथॉरिटी के तहत daudhan DAM के अंदर केन बेतवा लिंक का यह प्रोजेक्ट है वह यह प्रोजेक्ट EPC कॉन्ट्रैक्ट के तहत प्राप्त हुआ है।
निवेशकों को 80% के रिटर्न
साल 2024 के लिए अब तक के अपडेट की बात करें तो NCC share कंपनी का कल मार्केट कैप बढ़कर 19,500.92 करोड़ का हुआ है,इस दौरान स्टॉक करने निवेशकों को 80% के रिटर्न तो साथ में कंपनी ने अगस्त महीने में निवेशकों को 2.20 रुपए के फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड भी प्रदान किया है और साथ में कंपनी की जो प्रमोटर में 22% की हिस्सेदारी है वह पूरे वर्ष में एक स्थिर ही है।
यह भी पढ़े….
अभी-अभी लिस्टिंग के बाद सोलर कंपनी को मिला 1233.47 करोड़ का ऑर्डर,1 महीने में 10% रिटर्न !
सरकारी कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल से मिला 2501 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 साल में दिया 71% का रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।