इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Share जिसमें रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश है,इस कंपनी को अक्टूबर के पूरे महीने में 3496 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं, इससे पहले सितंबर महीने में भी कंपनी को 2327 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए थे और साथ में इस कंपनी ने निवेशकों को एक साल में 109% के रिटर्न भी दिए हैं।
NCC Ltd कंपनी के कामकाज
एनसीसी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई है और यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में बिल्डिंग,वॉटर, रोड,पावर, इलेक्ट्रिकल,रेलवे और मेटल के साथ मीनिंग क्षेत्र में भी कंपनी काम करती है।
अक्टूबर 2024 के पूरे महीने में 3496 करोड़ के आर्डर
NCC Share कंपनी में दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को अक्टूबर 2024 के पूरे महीने में 3496 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं जिसमें बिल्डिंग डिविजन में 2684 करोड़ के आर्डर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 538 करोड़ के ऑर्डर और वाटर और अन्य डिवीजन से मिलकर 274 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं और यह आर्डर कंपनी को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के एजेंसी के तहत यह आर्डर प्राप्त हुए हैं।
सितंबर 2024 में 2327 करोड़
अगस्त 2024 के पूरे महीने में NCC Share कंपनी को 1236 करोड़ के आर्डर मिले थे उसके बाद कंपनी को सितंबर 2024 में 2327 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए थे उसमें से ट्रांसपोर्टेशन में 1417 करोड़ के ऑर्डर, 520 करोड़ के आर्डर इलेक्ट्रिक डिवीजन से, 390 करोड़ के आर्डर बिल्डिंग डिविजन से कंपनी को प्राप्त हुए हैं।
झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश
भारतीय शेयर मार्केट के सबसे बड़े निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में 12.48% की हिस्सेदारी मौजूद है, जिसकी वर्तमान में वैल्यू 2450.66 करोड़ की है,कंपनी के 52 वीक हाई लेवल 364 रुपए और 52 वीक लो लेवल 147.15 रुपए का है।
यह भी पढ़े….
जियो ऐप के जरिए,अब 10 रुपये में सोना खरीदे !
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।