OLA Electric nse: OLA Electric Mobility Ltd कंपनी जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में टू व्हीलर का मैन्युफैक्चर के साथ उसकी सप्लाई करने का काम करती है इस कंपनी ने अपने बिजनेस को लेकर एक नई अपडेट दी है कि कंपनी आने वाले समय में 1000 सेंटर खोलने वाली है,स्टॉक मार्केट में यह स्टॉप पिछले एक महीने में 15% की गिरावट दर्ज की है।
कंपनी का परिचय
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की शुरुआत 2017 में ओला कैब बिज़नेस के साथ हुई है वर्तमान में इसके सीईओ भावेश अग्रवाल कंपनी का मुख्यालय कर्नाटक बेंगलुरु में स्थित है तो टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन में कंपनी की वर्तमान में ओला कैब काफी मशहूर है और ब्रांड के तौर पर उबर कर भी आ रही है।
पिछले 1 महीने में 15% की गिरावट
OLA Electric कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 157.53 रुपए का तो 52 लो लेवल 75.99 रुपए का वर्तमान में दर्ज है पिछले 3 महीने में स्टॉक करने 12% के रिटर्न पर पिछले 1 महीने में 15% की गिरावट भी स्टॉक में नजर आई है,वर्तमान में कंपनी के ऊपर 42.58 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी के पास 1259.20 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का मार्केट कैप 45,078.68 करोड़ का है।
अलग-अलग शहरों में 1000 नेटवर्क सेंटर
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के जो स्कूटर है उनमें वर्तमान में सॉफ्टवेयर या बैटरी के इशू आ रहा है,जिस कारण जो कस्टमर है उनको सेंटर्स को लेकर बहुत सारी दिक्कतें आ रही है इसका सॉल्यूशन के लिए OLA Electric कंपनी हाइपर सर्विस कैंपेन द्वारा अलग-अलग शहरों में 1000 नेटवर्क सेंटर खोलने वाली है और यह जो प्रक्रिया है वह दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़े….
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
बेकार बेकार स्कूटर है कोई मत लेना मेरा यह सुझाव है परेशान कर दिया