Ola Electric Mobility nse: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक में पिछले कुछ महीनो से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और अब मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने नया लो प्राइस स्थापित किया है कंपनी ने हाल ही में दूसरे तिमाही के रिजल्ट भी पेश किए थे लेकिन उसका कोई भी असर गिरावट पर नहीं पड़ा है।
दूसरे तिमाही रिजल्ट
हाल ही में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के रिजल्ट पेश किए है, वहां पर कंपनी ने अपने कुल इनकम में 39% का इंक्रीज किया है और साथ में कंपनी का पिछले सामान वर्ष में 524 करोड़ का जो लॉस था, वह कम होकर 495 करोड़ पर हुआ है।
पिछले 1 महीने में 25% की गिरावट
शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद इस Ola Electric Mobility स्टॉक ने दुगनी बढ़त हासिल करते हुए 157.40 रुपए तक के स्टॉक गया था लेकिन वहां से कंपनी ने लगातार गिरावट दर्ज होते हुए पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 25% से अधिक गिरकर जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट प्राइस से कम होकर आज कंपनी ने 70.55 रुपए प्रति शेयर का नया को स्थापित किया है।
प्रमोटर में हिस्सेदारी 36.78%
Ola Electric Mobility कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी का मार्केट कैप 32,084.38 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 36.78% की है और कंपनी के ऊपर 42.58 करोड़ का कर्ज है, यह कंपनी के कैश में 1269.20 करोड़ की राशि पड़ी हुई है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !
टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।