OLA Electric share nse: शेयर बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर क्षेत्र की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक बाजार में लिस्ट होने के बाद अच्छे रिटर्न दिए थे लेकिन वहां से कंपनी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और आप कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ एक नोक झोंक हो गई और अब मार्केट शुरू होने के बाद ही स्टॉक में अब बड़ी गिरावट भी देखी गई है।
लिस्ट होने के बाद 157.40 रुपये का हाई लेवेल
ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद ₹76 रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद लगातार अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए 157.40 रुपए का अपना लाइफटाइम है बनाया था लेकिन वहां से OLA Electric share कंपनी ने गिरावट दर्ज होते हुए अब यह ₹100 के नीचे ट्रेड कर रहा है।
कुणाल कामरा से एक बहस के कारण की पोस्ट
OLA Electric share कंपनी के सीईओ भविष्य अग्रवाल ने अपने गाड़ियों के सर्विसिंग को लेकर चिंता जताते हुए कुछ दिन पहले भारत के बड़े शहरों में 1000 नए केंद्र का विस्तार करने की घोषणा कर दी गई थी लेकिन अब कॉमेडियन कुणाल कामरा से एक बहस हो गई है,कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट दी है जिसमें कंपनी का ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का एक शोरूम के बाहर बहुत सारी गाड़ियां धूल खाती हुई पड़ी हुई है।

कुणाल कामरा ने 4 महीने पहले ओला इलेक्ट्रिक खरीदी थी
कॉमेडियन कुणाल कामरा 4 महीने पहले ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर ली थी जो खराब हो चुकी है और अब कुणाल कामरा के मुताबिक उन्होंने 65 से 85% की रिफंड की मांग की है जिस कारण कुणाल कामरा और भावेश अग्रवाल के साथ एक बड़ी नोक झोंक सोशल मीडिया पर देखी गई है।
सर्विस सेंटर पर शिकायत भी बढ़ रही है
इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सर्विस सेंटर पर शिकायत भी बढ़ रही है कुछ दिनों में 6000 से 7000 शिकायत दर्ज हो गई है और शिकायत अब 80000 की हो गई है लगातार हार्डवेयर मालूफंक्शनिंग का साथ सॉफ्टवेयर का भी इशू आ रहा है।
भविष्य में सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक शेयर को ₹160 से अधिक के टारगेट
OLA Electric share कंपनी में लगातार शिकायत दर्ज हो रही है, लेकिन भविष्य में कंपनी अपनी शिकायत पर काम कर रहा है, जो भी प्रॉब्लम्स आ रहे हैं उनको सॉल्व करता है तो आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दे सकता है, क्योंकि गोल्डमैन sax और Bofa सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक शेयर को ₹160 से अधिक के टारगेट भी दिए हैं क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का एक बड़ा मार्केट है जिसका ब्रांड कंपनियों को इसका अधिक फायदा होगा।
यह भी पढ़े….
बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड
रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।