Ola Electric Share notice news: ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज में इलेक्ट्रिक वाहनों में टू व्हीलर और स्कूटर का निर्माण करने वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी के तहत एक शोकेस नोटिस मिला है और साथ में स्टॉक बाजार में कुछ दिनों से स्टॉक में लगातार गिरावट दर्ज हुए है,अब वर्तमान में यह स्टॉक में 46% की गिरावट दर्ज हुई है।
75.99 रुपए पर लिस्ट हुआ था
एनएसई और बीएसई पर Ola Electric Share जो 75.99 रुपए पर लिस्ट हुआ था उसके बाद कुछ ही दिनों में यह स्टॉक 157.53 रुपए एक का लाइफटाइम हाई बनाया था, लेकिन वहां से कंपनी ने लगातार गिरावट दर्ज हुई है, उसके पीछे कई सारे रीजंस भी है, क्योंकि कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसे में कस्टमर के पास जो कंप्लेंट है उनकी जो लिस्ट है वह हर महीने बढ़ती जा रही है।
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी के तहत शोकेस नोटिस
Ola Electric Share कंपनी की मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी के तहत शोकेस नोटिस मिला है यह नोटिस कंज्यूमर वायलेशन राइट के तहत पाया गया है कंज्यूमर को एडवर्टाइजमेंट में मिस लैंडिंग जानकारी देने के ऊपर यह नोटिस मिला है।
स्टॉक में 46% की गिरावट दर्ज
स्टॉक मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर लिस्ट होने के बाद लगातार नेगेटिव न्यूज़ के कारण स्टॉक में 46% की गिरावट दर्ज हुई है महीने की अगर सेल्स की बात करें तो उसमें भी कमी पाई गई और साथ में जो कंपनी के पास कस्टमर के जो कंप्लेंट्स आ रही है उनकी संख्या बढ़ रही है और साथ में अब Ola Electric Share कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ एक नोक झोंक में भी कुणाल कामरा ने एक पोस्ट पब्लिश की था उसका भी असर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े….
बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड
रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।