ओला इलेक्ट्रिक शेयर प्राइस एनएसई: भारत में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक बिजनेस में काम करने वाली(OLA Electric)ओला इलेक्ट्रिक शेयर में स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, पिछले 1 महीने से यह स्टॉक 21% तक गिरा है,कंपनी के पास मिली शिकायतों के कारण इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखी गई है, लेकिन कंपनी इसके ऊपर एक योजना के तहत काम कर रही है,अगर योजना सफल होती है तो इस स्टॉक में फिर से एक रैली नजर आ सकती है।
पिछले एक महीने से 21% गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर स्टॉक मार्केट में 76 रुपए पर लिस्ट होने के बाद इस थोड़ी ही समय में 157.40 रुपए का हाई लेवल भी बनाया था लेकिन OLA Electric कंपनी की तरफ से मिली नकारात्मक खबरों के कारण इस स्टॉक में वहां से गिरावट दर्ज होते हुए यह स्टॉक पिछले एक महीने से 21% गिर चुका है।
सीसीपीएल द्वारा एक कारण नोटिस
भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कंपनी ने की है, तो उपभोक्ता के पास से 10,000 से ज्यादा शिकायत है दर्ज हुई है और इस में अधिकतर हार्डवेयर और बैटरी संबंधी का इशू अधिक आ रहा है और दूसरा सीसीपीएल द्वारा एक कारण नोटिस भी कंपनी को भेजा गया है गलत विज्ञापन के तहत और अधिक शिकायत के आने के कारण यह सीसीपीआई ने कदम उठाया है।
1000 सर्विस सेंटर ओपन की घोषणा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आई खराबियों के कारण इसको निपटने के लिए कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने भारत के जितने भी बड़े-बड़े शहर है, वहां पर 1000 सर्विस सेंटर ओपन की घोषणा की है,इसके तहत भविष्य में आगे जाकर जो शिकायत है आ रही है उसमें काफी कमी आ सकती है क्योंकि छोटे प्रॉब्लम्स कंपनी के सर्विस सेंटर में ही सॉल्व किए जाएंगे, जिस कारण शिकायत की संख्या लगातार बढ़ रही है वह काम हो सकती है।
दो बातों पर भी ग्रोथ निर्भर करती है
जुलाई से सितंबर तिमाही के OLA Electric कंपनी के रिजल्ट किस प्रकार के होंगे और साथ में दिवाली में इलेक्ट्रिक वाहनों का किस प्रकार की कंपनी की बिक्री होती है इसके ऊपर भी कंपनी के आने वाले समय में किस प्रकार की तेजी दर्ज हो सकती है इन दो बातों पर भी निर्भर करती है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।