Ola electric share price update: ओला इलेक्ट्रिक को कोटक सिक्योरिटीज से गिरावट के टारगेट,पिछले 1 महीने में 22% की गिरावट

OLA Electric share nse: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर के साथ उसके सेलिंग करने वाली ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक ने पिछले 1 महीने से 22% की गिरावट दर्ज हुई है, अब कोटक सिक्योरिटीज ने इस गिरावट टारगेट देते हुए रिड्यूस का कॉल इस स्टॉक को दिया है।

पिछले 1 महीने से 22% से अधिक की गिरावट

ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक भारतीय शेयर मार्केट में लिस्ट 76 रुपए पर हुआ था वहां से कंपनी ने एक अच्छी खासी तेजी दिखाते हुए 157.40 रुपए का लाइफटाइम हाई बनाया था लेकिन वहां से कंपनी ने एक गिरावट दर्ज करते हुए पिछले 1 महीने से 22% से अधिक की गिरावट इस समय नजर आई है।

कोटक सिक्योरिटीज से गिरावट के टारगेट

1 महीने में गिरावट के बाद अब  Kotak Securities initiated में इसे रिड्यूस का कॉल देते हुए 80 रुपए प्रति शेयर के टारगेट दिए गए हैं ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एक ब्रांड के तौर पर उभर कर आई है, लेकिन कंपनी से बने प्रोडक्ट में आगे जाकर इशू आना यह कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है।

10,646 प्रॉब्लम को कंपनी ने resolve किया

OLA Electric कंपनी तरफ से यह जानकारी मिली है कि कंपनी के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर उपभोक्ता से जो 10,646 प्रॉब्लम को कंपनी ने resolve किया है इसकी जानकारी खुद कंपनी में स्टॉक मार्केट को दी है।

मार्केट एक्सपर्ट लक्ष्मीकांत की राय

साथ में जो ओला इलेक्ट्रिक शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट लक्ष्मीकांत ने बताया है कि कंपनी के स्टॉक में 127 के लेवल के बाद से एक बैक टू बैक सेलिंग प्रेशर देखने को मिला है और आने वाले समय में भी इस स्टॉक में गिरावट दर्ज हो सकती है इसलिए निवेशकों का 75 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहना ठीक रहेगा।

यह भी पढ़े….

IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group