Ola Electric Q2: ओला इलेक्ट्रिक का दूसरे तिमाही में 1214 करोड़ का कुल इनकम,लॉस कम होकर 495 करोड़

Ola Electric share Q2 Results: इलेक्ट्रिक व्हीकल में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का मैन्युफैक्चर करने वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में कुल इनकम में 39% की ग्रोथ हासिल करके 1214 करोड़ को हासिल किया है और साथ में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में नेट लॉस में भी कम होकर अब 495 करोड़ का हुआ है लेकिन इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 25% की भारी गिरावट भी नजर आई है।

Ola Electric Q2 Results

ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई अगस्त और सितंबर की तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने कुल इनकम 1214 करोड़ का हुआ है जो सामान वर्ष सितंबर 2023 में 873 करोड़ का था, मतलब इसमें कंपनी ने 39% किया इंक्रीज किया है।

नेट प्रॉफिट में देखते हैं तो सामान वर्ष में 524 करोड़ का जो लॉस था जो आप कम होकर 495 करोड़ का हुआ है लेकिन गौर करने वाली बात है कि जून 2024 के तिमाही में Ola Electric कंपनी का नेट लॉस 347 करोड़ का था।

5 दिन से इस स्टॉक में 8% की गिरावट

Ola Electric कंपनी के जो रिजल्ट्स है वह मार्केट बंद होने के बाद आए हैं, तो 8 नवंबर 2024 को इस स्टॉक का हाई 74.99 का था और लो 72.60 रुपए का है,पिछले 5 दिन से इस स्टॉक में 8% की गिरावट दर्ज हुई है।

एक महीने से स्टॉक में 25% की गिरावट

भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद स्टॉक में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए थे स्टॉक ने 157.40 रुपए का है, बनाया था लेकिन वहां से कंपनी में एक भारी गिरावट देखते हुए लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, पिछले एक महीने से स्टॉक में 25% की गिरावट देखी गई है मार्केट में जिस भाव पर यह लिस्ट हुआ था उससे कम प्राइस में आज वर्तमान में यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की सलाह की जानकारी,पिछले 1 महीने गिरावट 2%

डिफेंस स्टॉक को 317 से 340 रुपए के 6 महीने के एचडीएफसी सिक्योरिटी के टारगेट

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group