Ola Electric vehicle October 2024 Sale Update: ओला इलेक्ट्रिक जो ऑटोमोबाइल में टू व्हीलर,थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्युफैक्चर और सेल करने का काम करती है, इस कंपनी ने दिवाली सीजन के मौके पर अक्टूबर महीने में कुल महीने की सेल में 74% की वृद्धि हासिल की है, लेकिन स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक में पिछले 1 महीने से 20% से अधिक की गिरावट भी दर्ज हुई है।
अक्टूबर महीने में 74% की वृद्धि
Ola Electric कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले अक्टूबर 2024 में कुल 50,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कंपनी ने की है जिसमें 74% की वृद्धि हासिल की है,कंपनी का कहना है कि जो बिक्री हुई है वह टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों में हुई है और हमारे लिए एक बहुत ही सकारात्मक तेजी है।
पिछले 1 महीने से 20% से अधिक की गिरावट
स्टॉक मार्केट में 76 रुपए पर लिस्ट होने के बाद 157 रुपए की बहुत अच्छी तेजी स्टॉक में नजर आई थी, लेकिन Ola Electric कंपनी को उपभोक्ता के पास मिली कंप्लेंट्स के कारण जिसका प्रभाव स्टॉक मार्केट पर पड़ा और इस स्टॉक में भारी गिरावट दर्ज होते हुए यह कंपनी आईपीओ लिस्ट के भी नीचे ट्रेड आते हुए 74.84 रुपए पर आया था उसके बाद थोड़ी बहुत उछाल दर्ज करते हुए अभी स्टॉक ₹80 पर ट्रेड कर रहा है।
1000 सर्विस सेंटर खोलने का ऐलान
कंपनी के पास 10,000 से अधिक कंप्लेंट आई था इसके प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए कंपनी ने भारत में प्रमुख शहरों में 1000 सर्विस सेंटर खोलने का ऐलान किया है जो साल 2025 तक पूरे हो जाएंगे साथ में कंपनी में सर्विस सेंटर पर 30% का एक्सपेंड करने के साथ 500 टेक्नीशियन को भी ऐड किया है।
यह भी पढ़े….
जियो ऐप के जरिए,अब 10 रुपये में सोना खरीदे !
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।