Om Infra nse: ओम इंफ्रा लिमिटेड यह कंपनी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का काम करती है, इस कंपनी में सफल निवेशक विजय केडिया जी का भी निवेश है और पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 70% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए है, वर्तमान में कंपनी को मिली जानकारी के अनुसार 410 करोड़ का आर्डर जम्मू कश्मीर से प्राप्त हुआ है।
Om Infra Ltd कंपनी की जानकारी
ओम मेटल इंफ्रा प्रोजेक्ट नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1971 में हुई है कंपनी के बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी हाइड्रो मैकेनिकल इक्विपमेंट, स्टील फैब्रिकेशन सॉल्यूशन, हाइड्रो पावर डेवलपमेंट के साथ रियल एस्टेट और होटल और टूरिज्म के क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती है।
विजय केडिया का कितना निवेश?
विजय केडिया जो एक सफल निवेशक है उनकी इस Om Infra कंपनी में हिस्सेदारी 2.49% की है जिसके होल्डिंग वैल्यू 38.99 करोड़ की हो रही है, इस कंपनी का मार्केट कैप 1564.46 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर केवल 78.12 करोड़ का ही कर्ज है, तो प्रमोटर में हिस्सेदारी 67.02% की है, जो काफी अच्छी है।
कंपनी को 410 करोड़ का आर्डर
वर्तमान में Om Infra कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 227.90 रुपए का तो 52 लो लेवल 91.10 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 410 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर हाइड्रो मैकेनिक के तहत KWAR हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए जम्मू कश्मीर से चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिट के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन प्रतिस्पर्धी कंपनी का दूसरे तिमाही में कमाल का प्रदर्शन,घाटे से मुनाफा में आई कंपनी
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।