Page Industries: जून 2024 तिमाही में सबसे बढ़िया प्रदर्शन,अब हर स्टॉक पर 300 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा

कपड़ा उद्योग क्षेत्र की दिग्गज Page Industries कंपनी पेज इंडस्ट्रीज शेयर कंपनी ने जून 2024 के तिमाही में बढ़िया प्रदर्शन किया है और अब साथ में निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए हर स्टॉक पर 300 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह डिविडेंड अब तक का सबसे बढ़िया डिविडेंड है।

जून 2024 तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने जून 2024 के तिमाही में अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है क्योंकि वर्तमान में कंपनी ने 1277.52 करोड़ के नेट सेल्स किए हैं, इससे पहले दिसंबर 2023 में 1228.77 करोड़ के नेट सेल्स हासिल किए थे, पिछले साल जून 2023 में Page Industries कंपनी ने 1229.07 करोड़ के नेट सेल्स हासिल किए थे और इस बार नेट प्रॉफिट में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी हासिल करते हुए 165.22 करोड़ का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में हासिल किए है, इससे पहले सबसे अच्छा जून 2023 में मतलब पिछले साल 158.36 करोड़ के नेट प्रॉफिट हुए थे।

पेज इंडस्ट्रीज: कंपनी की जानकारी

कपड़ा उद्योग क्षेत्र की पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दिग्गज कंपनी है, इसकी शुरुआत 1995 में हुई है यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी मेंस इन्वर्स, वूमेंस इनरवियर,स्पोर्ट्स लिस्यरवियर जैसे क्षेत्र के लिए प्रोडक्ट बनाती है, कंपनी का भारत सहित दुनिया भर Jockey ब्रांड जो इनरवियर में शामिल है, वह काफी मशहूर है और साथ में कंपनी के भारत में 286 स्टोर भी है और कंपनी वर्तमान में 384 से अधिक अलग-अलग प्रोडक्ट भी कंपनी के शामिल है।

पिछले साल की डिविडेंड जानकारी

पिछले साल 2023 के पूरे साल में इस Page Industries स्टॉक करने निवेशकों को चार बार डिविडेंड दिया था,और साल 2022 में भी 4 बार डिविडेंड दिया था,मतलब कंपनी कुछ सालों से अच्छा डिविडेंड देती आई है।

READ MORE…Solex Energy: सोलर के एक साथ 2 ऑर्डर मिले,पिछले 6 महीने में 150% रिटर्न

निवेशकों के लिए खुशखबरी: ₹300 डिविडेंड की घोषणा

साल 2024 में भी कंपनी इससे पहले दो बार डिविडेंड दे चुकी है, उसमें पहला डिविडेंड कंपनी ने फरवरी 2024 में हर स्टॉक पर ₹100 का डिविडेंड दिया था उसके बाद मई 2024 में 120 रुपए का डिविडेंड हर स्टॉक पर दिया था और अब कंपनी ने ₹300 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 16 अगस्त 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 17 अगस्त 2024 की रखी गई है।

कंपनी के पास 321.05 करोड़ का भी कैश फ्लो उपलब्ध

Page Industries कंपनी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है,तो इसकी जानकारी एक ही बात से मिलती है कंपनी के पास 321.05 करोड़ का भी कैश फ्लो उपलब्ध है और कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त और कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 45.04% की दर्ज और कंपनी का कुल मार्केट का 45.346.91 करोड़ का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

READ MORE…Solex Energy: सोलर के एक साथ 2 ऑर्डर मिले,पिछले 6 महीने में 150% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group