Page Industries dividend nse: कपड़ा उद्योग क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट की प्रमुख कंपनी पेज इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने निवेशकों को 250 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह साल 2024 का चौथा डिविडेंड है और कुल मिलाकर डिविडेंड की राशि 2024 वर्ष में 770 रुपए की हो रही है।
Page Industries Ltd
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 1995 में स्थापित किया गया है यह कंपनी टेक्सटाइल क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है यह कंपनी का JOCKEY नाम से भारत में काफी अच्छा ब्रांड है,जो mens innerwear,वूमंस इन व्हेयर, स्पोर्ट लेसर वेयर के लिए कपड़े बनाने का काम करती है।
250 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
वर्तमान में यह Page Industries कंपनी ने अपने निवेशकों को 250 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 14 नवंबर 2024 की रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर 2024 का है, यह साल 2024 का चौथा डिविडेंड है।
कुल मिलाकर 770 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
इससे पहले फरवरी 2024 में कंपनी में ₹100 का डिविडेंड दिया था, उसके बाद मई महीने में Page Industries कंपनी ने ₹120 का डिविडेंड, फिर अगस्त 2024 के महीने में ₹300 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, तो साल 2024 के लिए कुल मिलाकर 770 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को दिया है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की सलाह की जानकारी,पिछले 1 महीने गिरावट 2%
डिफेंस स्टॉक को 317 से 340 रुपए के 6 महीने के एचडीएफसी सिक्योरिटी के टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।