भारत में प्राइवेट सेक्टर में डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली Paras Defence Share कंपनी को लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी की तरफ से 305 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और निवेशकों को पिछले कुछ समय से अच्छे रिटर्न देने में यह कंपनी कामयाब हुईं है।
Paras Defence And Space Technologies Ltd
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ये कंपनी डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सॉल्यूशन करने वाली एक लीडिंग कंपनी है, यह कंपनी की प्राइवेट सेक्टर में आती है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें, तो कंपनी डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट में सॉल्यूशन करने के साथ डिजाइन डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर के साथ टेस्टिंग करने का काम करती है।
कंपनी डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और हैवी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोडक्शन सॉल्यूशन पर भी काम करती है कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट महाराष्ट्र में दो क्षेत्र में स्थित है एक अंबरनाथ थाने और नवी मुंबई के नेरुल जैसे क्षेत्र में कंपनी ने स्थापित किए हुए हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी की तरफ से 305 करोड़ का आर्डर
भारत की इंजीनियरिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी की तरफ से 240 nos का साइट 25 एचडी इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स मैन्युफैक्चरर और सप्लाई करने का Paras Defence Share कंपनी को कुल मिलाकर 305 करोड़ का आर्डर मिला है।
वित्तीय स्थिति में भी काफी अच्छा सुधार
Paras Defence Share कंपनी का 3 साल पहले नेट सेल्स 140.57 करोड़ के सालाना तौर पर थे जो अब बढ़कर मार्च 2024 के अनुसार 232.43 करोड़ के हुए और साथ में कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी काफी अच्छा सुधार है, कंपनी के ऊपर केवल 33.89 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,348.51 करोड़ का है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।