Paras Defence Share Price Target 2024,2025,2026,2030

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड यह भारत की डिफेंस क्षेत्र में से एक कंपनी है स्टॉक मार्केट में आगे जाकर फ्यूचर में Paras Defence Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं उसकी विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में लेने वाले हैं।

Paras Defence And Space Technologies Ltd.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी यह भारत की प्राइवेट सेक्टर की एक कंपनी है, कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट महाराष्ट्र के नवी मुंबई और थाने में स्थित है, तो यह कंपनी अधिकतर डिफेंस के क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट सॉल्यूशन पर यह कंपनी काम करती है, तो कंपनी अधिकतर स्पेस ऑप्टिक्स डिपेंड्स इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन पर भी काम करती है।

Paras Defence Share Price Target 2024

  • पहिला टारगेट- 1600 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 1700 रुपये

कंपनी का स्टॉक बाजार में केवल 1 साल का रिटर्न का प्रदर्शन देखते हैं तो उसमें कंपनी ने पिछले 1 साल में 110% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 90% के रिटर्न तो पिछले 3 महीने में 105% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत साल 2024 में इसका पहला टारगेट आपको ₹1600 दूसरा टारगेट ₹1700 तक जा सकता है।

Paras Defence Share Price Target 2025

  • पहिला टारगेट- 1800 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 2200 रुपये

कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 37.11 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, तो कंपनी अब तक डिविडेंड नहीं दिया है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 5877.31 करोड़ का मतलब कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹1800 और दूसरा टारगेट ₹2200 तक जा सकता है।

Paras Defence Share Price Target 2026

  • पहिला टारगेट- 2500 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 2800 रुपये

कंपनी ने अपने साल 2023 और 24 के वित्त वर्षों में आखिरी चौथी तिमाही में 65.12 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.32 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो बाकी पिछले तिमाही से कहीं बेहतर है जिसके तहत साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 2500 रुपए और दूसरा टारगेट ₹2800 तक जा सकता है।

Paras Defence Share Price Target 2030

भारत सरकार की सुरक्षा को लेकर जो नीतियां होती है वह पूरी तरह से साफ होती है क्योंकि हर बजट में भारत सरकार रेल और सुरक्षा दलों के लिए सबसे अधिक खर्च करती है,जिसे डिफेंस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है, जिसके तहत साल 2030 में इसका पहला टारगेट आपको ₹5000 और दूसरा टारगेट 5800 रुपए तक जा सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030

PFC Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group