Patel Engineering nhpc order:इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में अग्रसर कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड जिसमें विजय केडिया जी का भी निवेश है, इस कंपनी को NHPC से 240 करोड़ का आर्डर मिला है और साथ में 2024 में क्या-क्या अपडेट आई इसकी भी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
nhpc order की विस्तार से जानकारी
Patel Engineering कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को ₹240.02 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर NHPC से प्राप्त हुआ है यह काम कंपनी को आने वाले 18 महीने में भी पूरा करना है और साथ में जो यह कामकाज मिला है, उसका क्षेत्र सिक्किम है वहां पर टनल प्रोजेक्ट का यह काम है।
विजय केडिया का निवेश
विजय केडिया जो स्टॉक मार्केट के एक सफल इन्वेस्टर है उनकी इस Patel Engineering कंपनी में वर्तमान की होल्डिंग वैल्यू 70.51 करोड़ की है और विजय केडिया है ,जो हिस्सेदारी है वह 1.42 % की है जो जून 2024 के डाटा के अनुसार बताई जा रही है।
Patel Engineering Ltd कंपनी की जानकारी
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को 1949 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस में डिजाइन कंस्ट्रक्शन और पावर प्रोजेक्ट पर काम करती है कंपनी अधिकतर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, कमर्शियल बिल्डिंग, इंडस्ट्रियल कंपलेक्स, टनल,अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर, स्टील कंकरीट, स्ट्रक्चर्स ब्रिज,मरीन वर्क, फ्लाईओवर, नेशनल हाईवेज जैसे कामकाज भी करती है कंपनी ने अब तक 75 डैम 30 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 30 माइक्रो टर्नर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए है।
कंपनी के लिए साल 2024 में आए नए अपडेट
- कंपनी का मार्च 2024 में 250.60 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किया यही नेट प्रॉफिट सालाना तौर पर मार्च 2023 में 155.56 करोड़ के आए थे
- कंपनी का जून 2023 में जो प्रमोटर्स की होल्डिंग 39.40 1% की थी जो जून 2024 में कम होकर 36.11% की हुई है।
- विजय केडिया जिनकी जो कंपनी में हिस्सेदारी दिसंबर 2023 में 1.62% की थी जो अब घटकर जून 2024 के डाटा के अनुसार 1.42% की हुई है, मतलब विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी को कम किया है।
- 3 महीने में कंपनी ने 15% की गिरावट पिछले 6 महीने में 4% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 10% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
यह भी पढ़े….
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।