PCBL NSE: कार्बन ब्लैक का मैन्युफैक्चर और सेल करने वाली कंपनी पीसीबीएल ने अपने बिजनेस को लेकर नई अपडेट दी है, जिस कारण इस स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्ज हो रही है, कंपनी ने यह अपडेट दी है कि कंपनी अपना बिजनेस अब बैटरी क्षेत्र में भी उतरने का फैसला कंपनी ने किया है।
Phillips Carbon Black Limited कंपनी की जानकारी
फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड जिसे पीसीबीएल नाम से जाना जाता है इसकी शुरुआत गोयका ग्रुपों ने 1960 में की थी यह कंपनी मूल रूप से कार्बन ब्लैक का मैन्युफैक्चर करने के साथ उसकी सेल करने का काम करती है,कंपनी के प्रोडक्ट में रबर ब्लैक,स्पेशलिस्ट ब्लैक, सेफ्टी डाटा शीट और कंपनी अब पावर क्षेत्र में भी काम करने लगी है।
पिछले 1 साल में 204% रिटर्न
साल 2024 में PCBL कंपनी की ओर से बड़े-बड़े अपडेट भी दिए हैं, जिस कारण स्टॉक में पिछले 6 महीने में 102 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 204 परसेंट के भारी रिटर्न दिए हैं कंपनी का कल मार्केट कैप 19,233.61 करोड़ का है तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.41% की वर्तमान में दर्ज है।
मुनाफा पिछले 5 साल में 5 गुना बढ़ा
PCBL कंपनी का मुनाफा पिछले 5 साल में 5 गुना बढ़ा है और साथ में कंपनी के सीईओ गोएनका यह जानकारी दी थी कंपनी का स्पेशलिस्ट केमिकल का जो बिजनेस है, वह तेजी से बढ़ रहा है जिसका कंपनी का जो रबर ब्लैक का बिजनेस है उसको कम करते हुए कंपनी ने अपना सारा फोकस स्पेशलिस्ट केमिकल बिजनेस के ऊपर लगा हुआ है और साथ में अब कंपनी बैटरी क्षेत्र में उतारने का भी फैसला किया है।
ये भी पढ़े…
100 रुपए के नीचे स्टॉक को महाराष्ट्र से 1,39,48,00,000 का ऑर्डर
BEML Dividend news: सरकारी कंपनी ने अपने डिविडेंड को 3 गुना बढ़ाया
आईटी सेक्टर की मजबूत कंपनी ने जारी किया 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।