पावर क्षेत्र के लिए फाइनेंस देने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे PFC Share से भी जाना जाता है, इस स्टॉक में पिछले 7 महीने में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दिया था और अब चौथे डिविडेंड की भी कंपनी ने घोषणा कर दी गई और साथ में कंपनी में जून 2024 के अपने पहले तिमाही में 20% की ग्रोथ भी हासिल की है।
वित्तीय स्थिति की जानकारी
शुरू में हम PFC Share कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,56,441.32 करोड़ का है और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.99% की दर्ज है, तो पिछले 3 साल में 68% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 133% के काफी अच्छे रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
जून 2024 के पहले तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन
कंपनी ने जून 2024 के अपने पहले तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है कंपनी के टोटल इनकम वर्तमान में 24736.68 करोड़ के हुए हैं,जो पिछले साल 2023 में 21017.81 करोड़ के थे,अगर नेटप्रॉफिट में वर्तमान में 7982 करोड़ के दर्ज हुए है जो पिछले साल 5982 करोड़ के थे।
3 साल से हर साल 3 से 4 बार डिविडेंड दिया है
PFC Share कंपनी का वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 2.71% का है जो काफी अच्छा है,साल 2021 से कंपनी लगातार अच्छा खासा डिविडेंड देती आई है, साल 2021 के पूरे साल में चार बार डिविडेंड दिया था, उसके बाद साल 2022 में भी कंपनी ने चार बार डिविडेंड दिया था और साल 2023 में भी कंपनी ने पूरे साल में 3 बार डिविडेंड निवेशकों को दिया था और अब साल 2024 के लिए भी कंपनी ने चौथे डिविडेंड की भी घोषणा कर दी गई है।
ये भी पढ़े…साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर
साल 2024 के चौथे डिविडेंड की घोषणा
कंपनी में साल 2024 में चौथे डिविडेंड की घोषणा की है पहले डिविडेंड कंपनी ने फरवरी 2024 में 3.50 रुपए का डिविडेंड दिया था, उसके बाद मार्च 2024 में ₹3 का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जुलाई 2024 को 2.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया था और अब कंपनी ने फिर से 3.25 प्रति स्टॉक का इ डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह कंपनी ने 30 अगस्त 2024 की रखी गई है और 5 सितंबर 2024 से तक इसका भुगतान पूरी तरह से हो जाएगा।
कंपनी के बारे में जानकारी
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को 16 जुलाई 1986 में स्थापित किया गया है, यह भारत की नवरत्नों में शामिल कंपनी है और यह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी पावर सेक्टर के लिए लोन देने का काम करती है।
READ MORE…Solex Energy: सोलर के एक साथ 2 ऑर्डर मिले,पिछले 6 महीने में 150% रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।