पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड यह कंपनी पावर क्षेत्र के लिए फाइनेंस देने का काम करती है, स्टॉक मार्केट में इसे PFC से जाना जाता है, फ्यूचर को लेकर निवेशकों को PFC Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी लेने वाले हैं।
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की जानकारी साथ में इसकी वित्तीय स्थिति निवेशकों के लिए रिटर्न का प्रदर्शन और साथ में कंपनी के क्वार्टर टू क्वार्टर कैसा प्रदर्शन है इसकी भी जानकारी इस पोस्ट आपको मिलने वाली है।
Power Finance Corporation Ltd
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की शुरुआत 16 जुलाई 1986 में हुई है और यह कंपनी जून 2007 से नवरत्न में भी शामिल है यह कंपनी पावर सेक्टर के लिए फंड्स,लोन, बॉन्ड्स देने का काम करती है,ये कंपनी भारत सरकार के पावर मिनिस्ट्री द्वारा संचालित किया जाता है।
PFC Share Price Target 2024
- पहिला टारगेट- 560 रुपये
- दूसरा टारगेट- 600 रुपये
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,76,307.94 करोड़ का है, तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल पास तो 559 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 174.08 रुपए का दर्ज है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.99% की दर्ज है, जिसके तहत साल 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 560 रुपए और दूसरा टारगेट 600 रुपए तक जा सकता है।
PFC Share Price Target 2025
- पहिला टारगेट- 675 रुपये
- दूसरा टारगेट- 710 रुपये
कंपनी का पिछले 3 साल का रिटर्न का प्रदर्शन देते हैं, तो कंपनी में पिछले तीन सालों में 75% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 197 परसेंट का रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 35% के अच्छे रिटर्न दिए है, जिसके तहत साल 2025 में यह कंपनी का स्टॉक का पहला टारगेट 675 रुपए और दूसरा टारगेट 710 रुपए तक जा सकता है।
PFC Share Price Target 2026
- पहिला टारगेट- 750 रुपये
- दूसरा टारगेट- 800 रुपये
साल 2023 और 24 के वित्त वर्ष में पहले तिमाही में कंपनी ने 3006.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, जो चौथे तिमाही में बढ़कर 4135.45 करोड़ का हुआ है, जिस कारण इस कंपनी ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की और भविष्य में भी कंपनी का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको ₹750 और दूसरा टारगेट ₹800 तक जा सकता है।
PFC Share Price Target 2030
- पहिला टारगेट- 1500 रुपये
- दूसरा टारगेट- 1600 रुपये
भारत सरकार ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में अच्छी खासी नीतियां पेश कर रहा है, जिस कारण यह कंपनियों की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है जिसका फाइनेंस देने वाली कंपनी भी काफी अच्छा ग्रोथ कर रही है तो पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड यह सरकारी कंपनी होने के कारण इसके ग्रोथ होने के असर अधिक है जिस कारण साल 2030 से तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको ₹1500 दूसरा टारगेट ₹1600 तक जा सकते हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
ये भी पढ़े…
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर