Pfc Share News: पावर सेक्टर में फाइनेंस देने वाली कंपनी पीएफसी शेयर को मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने 20% के रिटर्न के टारगेट दिए है और साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 4 बार भी डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया है।
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म की पावर क्षेत्र में निवेश के आने वाले समय में निवेश की संभावना अधिक है, करीब 42 लाख करोड रुपए का निवेश पावर सेक्टर में आने वाले वर्ष में होने वाला है, जिस कारण निवेशकों को पावर सेक्टर से रिलेटेड काम करने वाली कंपनियों से 7% के CAGR बढ़ाने की उम्मीद है।
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड जिससे PFC कहां जाता है, इस कंपनी का वर्तमान का 52 वीक हाई लेवल 580 रुपए का तो 52 लो लेवल 225.50 रुपए का है, वर्तमान में स्टॉक 470 रुपए का है और पिछले एक साल में इस Pfc Share में 85% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 60% से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म में इसे 630 रुपए प्रति स्टॉक के टारगेट आने वाले समय के लिए तय किए गए हैं,जो वर्तमान प्राइस से 20% से 25% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हो सकते हैं।
Pfc Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,54,395.26 करोड़ का है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.88% का वर्तमान का दर्ज है, साल 2024 के वित्त वर्ष में कंपनी ने निवेशकों को चार बार डिविडेंड दे चुकी है, उसमें से आखरी डिविडेंड 30 अगस्त 2024 को 3.25 रुपए का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को प्रदान किया है।
यह भी पढ़े….
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।