बैंक पब्लिक सेक्टर इस पोस्ट में हम PNB Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसका विश्लेषण करने वाले हैं, पंजाब नेशनल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है, जिसकी शुरुआत 1894 में हुई थी वह भारत की यह सबसे पुरानी बैंक में इसकी गणना होती है।
PNB Share Price Target 2024
- पहिला टारगेट- 150 रुपये
- दूसरा टारगेट- 175 रुपये
बैंक का मार्केट कैप 1,41,381.44 करोड़ का है,तो आप समझ सकते हैं कि बैंक पब्लिक सेक्टर में एक बहुत ही बड़ी कंपनी है लेकिन साल 2024 में कंपनी के पास एनपीए की वसूली और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करना यह प्रमुख लक्ष्य होगा इन समस्याओं को अच्छी तरह से बैंक अगर काम करती है, तो साल 2024 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 150 रुपए और दूसरा टारगेट 175 रुपए तक जा सकता है।
PNB Share Price Target 2025
- पहिला टारगेट- 210 रुपये
- दूसरा टारगेट- 260 रुपये
बैंक की प्रमोटर्स की होल्डिंग स्टॉक मार्केट में 73.15% की है जो काफी अच्छी मानी जाएगी और साथ में कंपनी अपनी सेवाओं में नए ग्रहों को आकर्षित करने के लिए कुछ योजना या अपनी सेवा में क्वालिटी में अधिक सुधार करती है, तो साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹210 और दूसरा टारगेट ₹260 तक जा सकता है।
PNB Share Price Target 2026
- पहिला टारगेट- 290 रुपये
- दूसरा टारगेट- 320 रुपये
बैंक का डिविडेंड यील्ड 1.25% का है, जो अच्छा है यह निवेशकों के लिए भविष्य के लिए अच्छी स्थिरता का लक्षण है, कंपनी के पास वित्तीय स्थिरता और बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धाओं पर आधारित योजना बनानी पड़ेगी इसके तहत कंपनी अधिक सफल होती है, तो साल 2026 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 290 रुपए और दूसरा टारगेट 320 रुपए तक जा सकता है।
PNB Share Price Target 2030
- पहिला टारगेट- 775 रुपये
- दूसरा टारगेट- 850 रुपये
मार्च 2022 और 23 के वित्त वर्ष में कंपनी ने पूरे साल में 2507.20 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था जो वित्त वर्ष साल 2023 और 24 में बढ़कर 8244.62 करोड़ का हुआ है मतलब कंपनी में काफी बंपर ग्रोथ हासिल की है जिसके तहत आगे जाकर बैंक भी ऐसी ही ग्रोथ करती है, तो साल 2030 में आपको इसका जो पहला टारगेट है,वह 775 रुपए और दूसरा टारगेट 850 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
READ MORE..
Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030