PNC Infra news: कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

PNC Infra कंपनी को महाराष्ट्र से रोड प्रोजेक्ट के तहत 2090 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ इस कंपनी का जो मार्केट कैप है वह भी 11,001.68 करोड़ का हो चुका है, कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी भी 56.07% की है।

कंपनी की कामकाज

पीएनसी इंफ्राटेक यह कंपनी है भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट और मैनेजमेंट करने वाली कंपनी है तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एयरपोर्ट रेनवे,फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के साथ हाईवे कंस्ट्रक्शन पर भी यह कंपनी काम करती है।

इससे पहले 380 करोड़ का प्रोजेक्ट

PNC Infra कंपनी को इससे पहले 28 अगस्त 2024 को बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली गंगा पर एक ब्रिज प्रोजेक्ट के तहत 380 करोड़ का प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को 910 दिनों में पूरा भी करना है।

कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त

कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो PNC Infra कंपनी के ऊपर वर्तमान में 382.12 करोड़ का कर्ज है, पर लेकिन कंपनी के फ्री कैश फ्लो में 712.64 करोड़ की राशि भी पड़ी हुई है, तो एक तरफ से आप इस कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी मान सकते हो कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,001.68 करोड़ का है।

कंपनी को महाराष्ट्र से 2090 करोड़ का आर्डर रोड प्रोजेक्ट

वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 574.50 रुपए का तो 52 लो लेवल 310.05 रुपए का है, कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र से 2090 करोड़ का आर्डर रोड प्रोजेक्ट के तहत से प्राप्त हुआ है,जो सिटी और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र लिमिटेड के नाम से भी आ जाने जाती है उसकी तरफ से यह कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े….

बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड

रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group