Pnc Infratech Share News: नवी मुंबई एयरपोर्ट का इंफ्रा कंपनी को मिला 2,039.61 का करोड़ का ऑर्डर,मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने दी जानकारी

pnc infratech share nse: इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली पीएनसी इंफ्राटेक शेयर कंपनी को महाराष्ट्र में नवी मुंबई में बन रहा है एयरपोर्ट के क्षेत्र के लिए कंपनी को 2039.61 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।

भारत के महाराष्ट्र में नवी मुंबई के क्षेत्र में भारत का इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जो टेस्टिंग है वह कंप्लीट हो चुकी है और महाराष्ट्र सरकार द्वारा कहा गया है कि यह मार्च 2025 तक शुरू भी हो जाएगा जिस कारण उसे क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए कई सारी काम बाकी है।

pnc infratech कंपनी ने 11 अक्टूबर 2024 की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अक्षय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को महाराष्ट्र के cidco के तहत नवी मुंबई एयरपोर्ट के लोकेशन एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए 2,039.61 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी पिछले 4 साल से सितंबर महीने में ही डिविडेंड देती आई है, इस बार भी सितंबर 2024 को 0.60 रुपए का फाइनल के स्वरूप में pnc infratech कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान किया है कंपनी का डिविडेंड 0.14 परसेंट का है।

यह भी पढ़े….

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group