Pramara Promotions share को मिला बड़ा ऑर्डर,160 रुपये के नीचे स्टॉक,पिछले 3 महीने में 65% रिटर्न!

प्लास्टिक प्रोडक्ट का बिजनेस करने वाली Pramara Promotions share कंपनी को डीजीएम फूड कंपनी  से 1,93,00,000 रुपए का आर्डर मिला है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है और साथ में इसे स्टॉक में पिछले 3 महीने में 65% के निवेशकों को रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं यह कंपनी स्मॉल कैप सेक्टर से आती है।

Pramara Promotions Ltd कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत मुंबई,महाराष्ट्र से Essel मार्केटिंग एंड प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर 1 सितंबर 2006 को इस कंपनी की शुरुआत हुई है,यह कंपनी प्लास्टिक प्रोडक्ट के क्षेत्र में टॉय डिजाइन ,मैन्युफैक्चरिंग नॉन प्लास्टिक आइटम, साथ कंपनी कैटरिंग क्षेत्र में लगने वाले प्लास्टिक, स्टील वेयर, सिलिकॉन, रबर,पेपर प्रिंटेड बनाने का काम करती है।

डीजीएम फूड कंपनी  से 1,93,00,000 रुपए का आर्डर

Pramara Promotions share कंपनी ने शेयर मार्केट को दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को डीएफएम फूड्स लिमिटेड कंपनी की तरफ से 1,93,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को 1 नवंबर 2024 को पूरा भी करना है इस आर्डर में अलग अलग टॉय का सप्लाई करने का यह आर्डर शामिल है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग

किसी भी कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50% से अधिक होती है वह काफी अच्छी कंपनी मानी जाती है इस कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.81% की है, तो पब्लिक के पास 30.19% के होल्डिंग तो FII ,DII के पास कुछ भी होल्डिंग दर्ज नहीं है।

प्लास्टिक उत्पादन क्षेत्र में विकास की संभावनाएं

भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और साथ में प्लास्टिक उत्पादन का भी बहुत ही तेजी से ग्रोथ हो रहा है और इसकी मांग बहुत है क्योंकि खाने से लेकर जितने भी कंपनी प्रोडक्ट है वह सब में प्लास्टिक का ही उपयोग होता है,जिस कारण प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है जिस कारण निवेशकों को ही भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है।

160 रुपये के नीचे स्टॉक

वर्तमान में इस Pramara Promotions share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 187.95 रुपए का तो 52 वीक जो लेवल 78 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, साथ में इस स्टॉक में पिछले तीन महीने में 65% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने भी कंपनी में 15% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

EIH Associated Hotels: होटल कंपनी का डबल धमाका, बोनस शेयर के साथ डिविडेंड की भी की घोषणा!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group