बड़ी गाड़ियों के लिए इंजन कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली Precision Camshafts कंपनी के विजय केडिया ने अपने हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए 10,00,000 शेयर खरीदे हैं, इस खबर के कारण स्टॉक में एक ही हफ्ते में तूफानी तेजी दर्ज हो रही है और साथ में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
Precision Camshafts Ltd कंपनी के बारे में
Precision Camshafts Ltd.कंपनी की शुरुआत 8 जून 1992 में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुई है यह कंपनी क्रिटिकल इंजन कॉम्पोनेंट्स बनाने का काम करती है कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं, कंपनी पैसेंजर व्हीकल, ट्रैक्टर, लाइट कमर्शियल व्हीकल, लोकोमोटिव इंजन के क्षेत्र में कंपनी अधिकतर प्रोडक्ट बनती है।
विजय केडिया ने 10,00,000 शेयर खरीदे
Precision Camshafts कंपनी से मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी में भारत के सफल निवेषक विजय केडिया जी की केडिया सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 10,00,000 शेयर एक वीक में खरीदे गए हैं और इनका जो स्टॉक है वह 1.05% से बढ़ाया है, क्योंकि इससे पहले विजय केडिया का 1.16% की हिस्सेदारी इस कंपनियों में थी जो अब 2.10% की हो गई है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
विजय केडिया जीने हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद ही स्टॉक में 332 रुपए का लाइव टाइम हाई लेवल को छुआ है और इसकी जो वित्तीय स्थिति है वह भी काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2,941.71 करोड़ का है,तो कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 65.37% की है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।