Premier Energies news: सोलर मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी को मिला 765 करोड़ का ऑर्डर

Premier Energies कंपनी जो सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करती है कंपनी ने दिए हुए जानकारी के अनुसार कंपनी को 765 करोड़ के आर्डर वर्तमान में प्राप्त हुए साथ में इस कंपनी का मार्केट क्या है वह 52,920.91 करोड़ का है जो काफी बड़ा है।

कंपनी का कामकाज

कंपनी की शुरुआत प्रीमियम सोलर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत हैदराबाद में हुई है और यह कंपनी सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है कंपनी के हैदराबाद तेलंगाना में ही कंपनी के 5 मैन्युफैक्चरर यूनिट है,कंपनी सोलर सेल की एनुअल मैन्युफैक्चरिंग 2 गीगाबाइट की होती है तो साथ में कंपनी सोलर मॉडल की मैन्युफैक्चर 3.36 गीगाबाइट की वर्तमान में हो रही है।

कंपनी को मिला 765 करोड़ का ऑर्डर

Premier Energies कंपनी के मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी सोलर सेल्स और सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को भारत से मल्टिप्लाई कॉन्ट्रैक्ट के तहत अलग-अलग कस्टमर से 765 करोड़ के आर्डर सोलर पीवी सेल और सोलर पैनल के सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुए हैं।

पिछले 3 महीने में 30% के रिटर्न

कंपनी में पिछले 3 महीने में 30% के रिटर्न, तो Premier Energies कंपनी का मार्केट कैप 52,920.91 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 22.26 करोड़ का कर्ज है, तो फिर कैश में कंपनी के पास 73.54 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1267.95 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 802.10 रुपए का वर्तमान में दर्ज है।

यह भी पढ़े….

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group