Railtel share nse: भारत सरकार के अधीन काम करने वाले रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को अदानी से स्मार्ट मीटर बनाने के लिए 134.5 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में सितंबर महीने की बात करें तो कंपनी को अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग कंपनियों के तरफ से लगातार ऑर्डर मिले हैं इसकी भी जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
कंपनी काम क्या करती है?
Railtel Corporation Of India Ltd कंपनी जो भारत सरकार के नवरत्न में शामिल PSU स्टॉक है तो यह टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की एक सबसे बड़ी कंपनी भी मानी जाती है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी डाटा सेंटर सर्विस, रैक एंड स्पेस कोलोकेशन,कंसलटिंग सर्विस,मैनेज डाटा सर्विस, रेलवायर, वर्टिकल प्राइवेट नेटवर्क, इंटरनेट leased लाइन के साथ भारत की यह ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क में एक सबसे बड़ी कंपनी भी मानी जाती है।
सितंबर महीने में मिले ऑर्डर की जानकारी
10.92 करोड़ का नॉर्थन रेलवे ऑर्डर
सितंबर महीने में पहले आर्डर Railtel कंपनी को 5 सितंबर 2024 को 10.92 करोड़ का नॉर्थन रेलवे से प्राप्त हुआ था, उसके बाद कंपनी को 13 सितंबर 2024 को 19.69 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थन रेलवे से ही आर्डर प्राप्त हुआ था मतलब यह पहले 15 दिन कंपनी को आर्डर मिले थे।
कोकण पुणे नासिक रेलवे के प्रोजेक्ट का 155.71 करोड़ का ऑर्डर
17 सितंबर 2024 को कंपनी को 48.70 करोड़ का आर्डर हेल्थ इंश्योरेंस टीपीआई की तरफ से प्राप्त हुआ था यह आर्डर मैनेजमेंट सॉल्यूशन फॉर मोबाइल एप्लीकेशन के तहत कंपनी को प्राप्त हुआ था उसके बाद 27 सितंबर 2024 को 155.71 करोड़ का आर्डर कोकण पुणे नासिक रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए रूरल डेवलपमेंट डिपार्मेंट मंत्रालय महाराष्ट्र के तहत या आर्डर मिला था और यह आर्डर कंपनी को 25 सितंबर 2025 को पूरा भी करना है।
रेलटेल कंपनी को अदानी से मिला 134.5 करोड़ का ऑर्डर
30 अगस्त 2024 को भारत सरकार द्वारा इस Railtel share को नवरत्न में भी शामिल किया गया है और साथ में अब कंपनी को अदानी कनेक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से एडवांस स्मार्ट मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए 134.5 करोड़ का नया ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है।
प्रमोटर्स होल्डिंग में 72.84% की हिस्सेदारी
Railtel share कंपनी के रिटर्न और मजबूत आर्थिक स्थिति की बात करें तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 485.15 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी ने पिछले 1 साल में 117% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए है तो कंपनी के प्रमोटर्स होल्डिंग में 72.84% की हिस्सेदारी भी है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।