Railtel share nse: रेलवे के क्षेत्र में टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस करने वाली रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी को वर्तमान में 144.88 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह कंपनी ने निवेशकों को साल 2024 के दूसरे डिविडेंड की भी घोषणा कर दी गई है पर कंपनी ने डिविडेंड की केवल रिकॉर्ड डेट की ही घोषणा की है।
कंपनी को 144.88 करोड़ का आर्डर
Railtel share कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 144.88 करोड़ का जो आर्डर है, वह आर्डर कंपनी को LCB SoG साइबर पुलिस स्टेशन के तहत सीसीटीवी वीडियो सिस्टम के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है इसमें ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम कंपनी को करना है।
म्हाडा से कंपनी को 79.84 करोड़ का आर्डर
कंपनी को इससे पहले 16 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी जिसे म्हाडा कहते हैं उस कंपनी को 79.84 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ था यह आर्डर क्लाउड होस्टिंग एंड मैनेज सर्विस के सेटअप के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ था जिस Railtel share कंपनी को 15 जनवरी 2025 तक पूरा भी करना है।
2023 में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड
कंपनी साल 2023 में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दे चुकी है और उसके बाद साल 2024 के अगस्त महीने में कंपनी ने 1.85 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया है और अब कंपनी नवंबर महीने में ही डिविडेंड देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट कंपनी ने पहले ही 6 नवंबर 2024 की तय की गई आने वाले बोर्ड मीटिंग में कंपनी इसके अमाउंट की भी जानकारी देने वाली है।
पिछले 1 साल में 90% से अधिक के रिटर्न
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 617.80 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 202 रुपए का है, वर्तमान में स्टॉक में पिछले 1 साल में 90% से अधिक के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो वर्तमान में Railtel share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का मार्केट कैप 13,081.45 करोड़ का है।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।