ratan tata news:रतन टाटा जो भारतीय उद्योग क्षेत्र का एक ऐसे नाम है जिसने भारत के tata कंपनियों को विश्व स्तर का दर्जा दिया है रतन टाटा इस दुनिया में नहीं रहे हैं वैसे देखा जाए तो रतन टाटा जी का जीवन एक संघर्ष पूर्ण जीवन है उनके जीवन में आने वाले हर एक किस्सा महत्वपूर्ण और एक प्रेरणादायक भी है तो आज हम इस लेख में निवेशकों को किस्सा बताने वाले हैं, जो आपके जीवन बदल सकता है।
रतन टाटा का जीवन का एक किस्सा जब यह कंपनी CEO हो पद पर थे तब की कहानी है यह अपने एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए अपनी गाड़ियों के साथ में अपनी जो कंपनी के सहयोगी और कर्मचारियों के साथ दूसरे क्षेत्र के लिए जा रहे थे अचानक रास्ते में गाड़ी बंद हो गई।
जहां पर गाड़ी बंद हो चुकी थी वह पहाड़ी क्षेत्र था और दूर-दूर तक मैकेनिक भी नहीं मिलने वाला था जिस कारण उसे गाड़ी में बैठे सहयोगी परेशान हो गए कई सारे लोग हैं जो ड्राइवर को डांट रहे थे कहीं बोल रहे थे कि फोन लगाओ दूसरी गाड़ी आ जाएगी।
कहीं लोग थे जो पहाड़ी क्षेत्र का दृश्य देखने में बिजी हो गए और ड्राइवर था वह गाड़ी को ठीक करने में लगा था लेकिन अचानक से श्री रतन टाटा गाड़ी से उतरे
बड़ी ही शांत स्वभाव से किसी को भी बिना कहे उसे ड्राइवर को हेल्प करने लगे और सभी कर्मचारी सहयोगी यह देखकर उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि इतने बड़े पद पर होकर हो ड्राइवर को हेल्प कर रहे हैं लेकिन वह बड़े शांति से अपना काम कर रहे थे और कुछ समय के बाद वह गाड़ी ठीक हो गई और वह चलने लगे।
रतन टाटा जी के इस जीवन में किस्से से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता बस हमारी उसमें ईमानदारी और लगन है वह जरूरी होती है तो जीवन में आगे जाकर हम सफलता हासिल जरूर करते हैं।
यह भी पढ़े….
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।