Rattanindia Enterprises big news:100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!


Rattanindia Enterprises nse:रतन इंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी की सहायक कंपनी Revolt Intellicorp Private Limited ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को ग्रैंड लॉन्च किया है, जिसके तहत इस स्टॉक में अब काफी अच्छी तेजी नजर आ सकती है साथ में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 11636.33 करोड़ का है और कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.86% की है जो काफी अच्छी है और यह स्टॉक मार्केट में ₹100 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

रेवोल्ट मोटर इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया

Rattanindia Enterprises कंपनी की Subsidiaries जो Revolt Intellicorp ने अपने रेवोल्ट मोटर इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है कंपनी के अनुसार यह जो बैटरी की कैपेसिटी है वह 3 घंटे में 80% से अधिक बैटरी चार्ज होती है और इसका टॉप स्पीड 70 किलोमीटर का है और यह कंपनी एक लाख के ऊपर से स्टार्ट होती है।

श्रीलंका मार्केट पर बाइक का विस्तार

Revolt Intellicorp ने और एक शेयर मार्केट को जानकारी दी थी कि कंपनी अपनी Revolt मोटर बाइक अब भारत के नजदीकी श्रीलंका देश में भी सेल के ऊपर हस्तगस्त कर चुकी है,अब श्रीलंका मार्केट में भी अपनी बाइक कंपनी बेचने वाली है,जिसके तुरंत कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ में आने वाले समय में काफी अच्छा इजाफा होने वाला है, कंपनी के साल 2029 तक श्रीलंका सभी मार्केट प्लेस पर अपनी बाइक का विस्तार करने वाली है।

863.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

जून 2024 के पहले तिमाही में Rattanindia Enterprises कंपनी ने शानदार और मजबूत प्रदर्शन किया है क्योंकि कंपनी ने 1024.74 करोड़ के नेट सेल्स पर 863.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है यही मुनाफा पिछले तिमाही में 80 करोड़ का घाटा कंपनी ने पेश किया था।

ये भी पढ़े

100 रुपए के नीचे स्टॉक को महाराष्ट्र से 1,39,48,00,000 का ऑर्डर

BEML Dividend news: सरकारी कंपनी ने अपने डिविडेंड को 3 गुना बढ़ाया

आईटी सेक्टर की मजबूत कंपनी ने जारी किया 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group