Reliance Industries जारी करेगी बोनस शेयर,अब तक 5 बार दे चुकी ही बोनस

रिफाइनरी सेक्टर का बिजनेस करने वाली है भारत की दिग्गज Reliance Industries (रिलायंस इंडस्ट्रीज) शेयर अपनी निवेशकों को गुरुवार के हुए मीटिंग में 1:1 के रेशों पर बोनस शेयर से देने पर विचार करने वाली है और इसके अगली बोर्ड मीटिंग 5 सितंबर 2024 को होने वाली है जिसमें शेयरधारकों को बोनस देने की यह 6 बार होगी इससे पहले कंपनी चार बार बोनस शेयर दे चुकी है।

साल 2024 में 10 रुपये का डिविडेंड

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर का डिविडेंड यिल्ड 0.33% का है और पिछले 5 साल से साल में एक बार यह कंपनी डिविडेंड देती है इस साल भी अगस्त 2024 में ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है और पिछले साल अगस्त 2023 में ही ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

अब तक 4 बार दे चुकी ही बोनस

हर साल Reliance Industries कंपनी निवेषक को डिविडेंड देती है लेकिन बोनस शेयर देने की कंपनी की यह 6 बार होगी इससे पहले कंपनी चार बार डिविडेंड दे चुकी है इससे पहले 2017 उससे पहले 2009 और 1997 और 1983,1980 ऐसे 5 बार निवेशकों को बोनस से दे चुकी है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.33%

Reliance Industries की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.33% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 69,248 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,11,790 करोड़ का कर्ज भी है, तो कंपनी का मार्केट कैप 20,53,212.19 करोड़ का इतना बड़ा है।

ये भी पढ़ेकर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group