Reliance Infra news: रिलायंस इंफ्रा को लगी 780 करोड़ की लॉटरी, स्टॉक पर रखे नजर, तूफानी तेजी की संभावना

Reliance Infra nse: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को वर्तमान में 780 करोड रुपए के लॉटरी लग गई है ऐसा कह सकते हैं क्योंकि कोलकाता हाई कोर्ट में दामोदर वैली कारपोरेशन के साथ एक विवाद में कोर्ट ने यह फैसला दिया है के 780 करोड रुपए के रिलायंस इंफ्रा को पुरस्कार के तौर पर देने का फैसला सुनाया है इस फैसले के कारण अब इस स्टॉक में एक तूफानी तेजी के साथ अपर सर्किट लगने की भी अधिक संभावना है।

Reliance Infra और डीवीसी कंपनी का विवाद

Reliance Infra कंपनी को पश्चिम बंगाल के पुरलिया से 1200 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए 3,750 करोड़ का टेंडर हासिल किया था, लेकिन कहीं सारे विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट में देरी हुई थी, इसके लिए डीवीसी कंपनी मतलब दामोदर वैली कारपोरेशन ने कोर्ट से हर्जाने के मांग करके कोर्ट को पेश किया था ,लेकिन उसके बाद साल 2019 में कंपनी को कोर्ट ने कोलकाता कोर्ट में फैसला सुनाया था कि डीवीसी कंपनी को 896 करोड़ को भुगतान का निर्देश दिया था और अब फिर से कंपनी ने वही विवाद पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के और उसे 780 करोड रुपए का भुगतान करने के कोर्ट फैसला सुनाया है।

कंपनी के ऊपर 3,059.84 करोड़ का कर्ज

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 12,793.06 करोड़ का और कंपनी के ऊपर 3,059.84 करोड़ का कर्ज है, कोर्ट के फैसले के बाद मिली है राशि को कंपनी कर्ज कम करने को इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि अनिल अंबानी ने अपने रिलायंस पावर शेयर में भी अपने कर्ज को कम कर दिया है, जिस कारण उसे स्टॉक में भी एक तूफानी तेजी दर्ज हुई है अब इस खबर के कारण रिलायंस इंफ्रा में भी कमाल की तेजी दर्ज हो सकती है।

पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 60% से अधिक के रिटर्न

रिलायंस इंफ्रा शेयर में कुछ साल से काफी अच्छी हलचल नजर होते हुए आप कंपनी ने पिछले एक साल में 90% की रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 10% के रिटर्न तो पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 60% से अधिक के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, इस स्टॉक का 52 हाई लेवल 350 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 143.70 रुपए का दर्ज है।

कंपनी क्या काम करती है?

कंपनी की शुरुआत रिलायंस एनर्जी नाम से 1929 में हुई है और यह कंपनी का बिजनेस एरियाज की बात करें तो कंपनी EPC डिवीजन,पावर यूटिलिटी, रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रियल स्टेट में भी कंपनी काम करती है,2024 के सबसे अपडेट की बात करें तो विजय केडिया जो एक सफल निवेषक है उनकी इस Reliance Infra कंपनी में मार्च 2024 में 1.01% की हिस्सेदारी थी,जो अब विजय केडिया ने पूरी तरह से खत्म करते हुए पूरी हिस्सेदारी जून 2024 के डाटा के अनुसार बेच दी है।

यह भी पढ़े….

ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट

Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल

4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर

आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group