Rites Share Q2 Results: सरकारी कंपनी के दूसरे तिमाही के कुल इनकम और मुनाफे में गिरावट,फिर भी साल के चौथे डिविडेंड देने की घोषणा

rites share q2 results date: भारत सरकार के अधीन में काम करने वाली इंजीनियरिंग क्षेत्र की राइट शेयर कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के कुल इनकम और मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, फिर भी कंपनी ने इस साल 2024 के चौथे डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में सितंबर 2024 के महीने में कंपनी निवेशकों को बोनस से भी दे चुकी है।

Rites Share Q2 Results

rites share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में टोटल इनकम में 553.6 करोड़ का इनकम हुआ है, जो यह 7.8% डाउन हुआ है और साथ में कंपनी ने मुनाफे में 85.96 करोड़ हासिल किए हैं जो पिछले सामान वर्ष से 26.27% तक डाउन हुआ है।

साल के चौथी बार डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने दूसरे तिमाही में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, फिर भी साल के चौथी बार डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 14 नवंबर 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 15 नवंबर 2024 का है,इसकी राशि 1.5 रुपए की है।

कंपनी ने साल 2024 में फरवरी महीने में 4.75 रुपए का डिविडेंड दिया था उसके बाद अगस्त महीने में 2.50 रुपए का डिविडेंड उसके बाद सितंबर 2024 में 5 रुपए डिविडेंड दिया है।

सितंबर 2024 में बोनस

कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है,rites share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ 3,060.54 करोड़ का फ्री कैश कंपनी के पास मौजूद है, तो साथ में कंपनी ने सितंबर 2024 के महीने में 1 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर भी कंपनी निवेशकों को दे चुकी है।

यह भी पढ़े….

टाटा पावर में पिछले 1 महीने से 8% की गिरावट,BUY, SELL और HOLD को लेकर Expert की राय !

सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी को विदेश 399 करोड़ का ऑर्डर

4505% के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को मिला 300 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group