महाराष्ट्र से RMC Switchgears कंपनी को मिला सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट,पिछले 6 महीने में 118% के अच्छे रिटर्न

RMC Switchgears limited यह कंपनी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है असल में यह कंपनी एनर्जी मीटर का डिजाइन के साथ मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, कंपनी ने यह जारी किया है कि कंपनी को महाराष्ट्र से कंपनी को सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में स्टॉक में पिछले 6 महीने में 118% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

RMC Switchgears Ltd कंपनी की जानकारी

RFH मेटल कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई है, बाद में साल 2016 के जुलाई महीने में इसका नाम बदलकर RMC Switchgears limited कर दिया गया है, यह कंपनी मूल रूप से एनर्जी मीटर पर डिजाइन और मैन्युफैक्चर का काम करती है साथ में कंपनी डिसटीब्यूशन बॉक्स, पैनल, जंक्शन बॉक्स भी बनती है।

अगस्त महीने में भी राजस्थान से मिला ऑर्डर

RMC Switchgears कंपनी को अगस्त महीने में भी राजस्थान की तरफ से राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन के तहत 50 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का आर्डर प्राप्त हुआ था और वह आर्डर कंपनी को 18 महीने में पूरा भी करना है।

महाराष्ट्र से कंपनी को मिला सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट

वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से 41 मेगावाट सोलर फोटोवोल्टेइक पावर प्रोजेक्ट हासिल हुआ है असल में यह आर्डर मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0 स्कीम के तहत यह आर्डर एग्रीकल्चर के क्षेत्र में पीएम कुसुम योजना के तहत हासिल हुआ है।

कंपनी के ऊपर 46.49 करोड़

कंपनी में पिछले 6 महीने में निवेशकों को 118 % के काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी की जो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है वह 52.93% की है जो अच्छी है और साथ में RMC Switchgears कंपनी का मार्केट कैप 987.90 करोड़ का है और यह कंपनी के ऊपर 46.49 करोड़ का कर्ज भी है, यह कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1,033.95 रुपए का है, तो 52 लो लेवल 399.05 रुपए का वर्तमान में दर्ज है।

ये भी पढ़े

100 रुपए के नीचे स्टॉक को महाराष्ट्र से 1,39,48,00,000 का ऑर्डर

BEML Dividend news: सरकारी कंपनी ने अपने डिविडेंड को 3 गुना बढ़ाया

आईटी सेक्टर की मजबूत कंपनी ने जारी किया 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group