RVNL NSE: रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने वाली भारत सरकार की मिनिरत्न में शामिल रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से 838 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है इससे पहले कंपनी को नवंबर महीने में ही साउथ सेंट्रल से 294 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।
हाल ही में 294.94 करोड़ का आर्डर
हाल ही में 18 नवंबर 2024 को तेलंगाना राज्य से साउथ सेंट्रल रेलवे के तहत इलेक्ट्रिफिकेशन और सिगनलिंग वर्क के तहत 294.94 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,यह आर्डर कंपनी को 24 महीने में पूरा भी करना है।
ईस्टर्न रेलवे के तहत 838 करोड़ का आर्डर
RVNL कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को ईस्टर्न रेलवे के तहत 838 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर में अर्थ वर्क शामिल है तो उसमें कटिंग,फीलिंग,ब्लांकेटिंग कंस्ट्रक्शन माइनर ब्रिज, मेजर ब्रिज के साथ लेवल क्रॉसिंग साइड ड्रेन,कैच वॉटर जैसे कामकाज शामिल हैं।
rvnl share q2 results
दूसरे तिमाही में 4869.22 करोड़ पर RVNL कंपनी ने 302.51 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,पहले तिमाही से दूसरे तिमाही में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है,पर सामान वर्ष सितंबर 2023 के मुकाबले कंपनी में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज हुई है,क्योंकि कंपनी का सितंबर 2023 में कुल मुनाफा 370.09 करोड़ का था।
सितंबर 2024 में 2.11 रुपए का डिविडेंड
साल 2024 के अपडेट की बात करें तो इस कंपनी ने सितंबर 2024 में 2.11 रुपए का डिविडेंड दिया है और साथ में कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 87,612.54 करोड़ का हुआ है इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 153% के रिटर्न दिए हैं और कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 72.84% की है जो पिछले 1 वर्ष में कोई भी बदलाव नहीं आया है।
यह भी पढ़े….
Kotyark industries कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,पिछले 3 साल में 128% के रिटर्न !
3 रुपए से अब 53 रुपए का डिविडेंड,स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी !
सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।